Ticker

6/recent/ticker-posts

कियोस्क संचालक से जंगल में पौने आठ लाख की रकम लूटने वाले.. अल्टो कार सवार नकाबपोश बदमाशों का नहीं लगा सुराग.. शराबी चालक का कमाल,पेड़ पर उल्टा चढ़ाया मिनी ट्रक

 जबेरा विधानसभा अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाक्रम सामने आए हैं। तेजगढ़ थाना अंतर्गत तेंदूखेड़ा क्षेत्र के एक कियोस्क संचालक से जंगल मे कार सवार तीन बदमाशों द्वारा पौने आठ रुपए लूट कर भाग जाने का मामला सामने आया है वहीं दूसरी ओर जबेरा थाना अंतर्गत नशे में धुत एक मालवाहक चालक द्वारा गाड़ी को रिवर्स करके पेड़ पर चढ़ा देने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। 

कियोस्क संचालक को लूटने वालो का नहीं लगा सुराग
दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा अनु विभाग के जंगल में एक कियोस्क संचालक से लाखो की रकम लूटने के मामले में पुलिस दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। जबकि पूरा घटनाक्रम पुलिस के संज्ञान में आने के साथ तेजगढ़ थाने में उसकी रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेन्दूखेड़ा थाने अंतर्गत सैलवाड़ा ग्राम में एसबीआई से अधिकृत कियोस्क सचालक पवन साहू गुरुवार की शाम तेजगढ़ बैंक से पौने आठ लाख रुपए निकाल कर जंगली क्षेत्र से अपने ग्राम जा रहा था। जंगल के रास्ते मे सफेद कलर की आल्टो में सवार होकर आए तीन बदमाशो ने पवन साहू को हर्रई कन्सा से रिचकुडी मार्ग से सैलवाड़ा जाते समय रोककर मारपीट की तथा रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। तीन में से दो आरोपी अपने मुंह को कपड़े से ढके हुए थे।

pavan

वारदात की शिकायत तेजगढ़ थाने में किये जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लुटेरे घटना की अंजाम देने के बाद कोन से रास्ते से भागे है यह किसी को पता नही है। यदि वह तेन्दूखेड़ा मार्ग से गये है तो उनकी कार तेन्दूखेड़ा में लगे कैमरो में कैद हुई होगी। लेकिन उसकी खोजबीन पुलिस नही कर सकती। क्यो की  कैमरा लगे साल भर बीत जाने के बाद भी पुलिस को कैमरों की रिकॉर्डिंग देखेंने के लिए पासवर्ड नहीं मिला है। इसलिए पुलिस किसी भी घटना को कैमरे में नहीं देख पाते .मामले में तेजगढ़ थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे ने बताया की तेजगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज कर लुटरों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट
शराब के नशे में चूर चालक ने पेड़ पर उल्टा चढ़ाया मिनी ट्रक
जबेरा। पुलिस थाना जबेरा की सिंग्रामपुर पुलिस चौकी के दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर ग्राम गुबरा व सिंग्रामपुर के बीच शराब के नशे में चूर एक चालक ने अपने पिकअप वाहन को रिवर्स गियर में डाला और तेजी से उसे घुमाने का प्रयास किया तो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ पर जाकर चढ गया।

mini trak

 जैसे ही वाहन पेड़ पर चढ़ा चालक वाहन से कूंदकर भाग गया। जिसने भी इस घटना को देखा वह भी आश्चर्य में पड़ गया क्योंकि यह पिकअप वाहन पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था। देर रात घटित हुई इस घटना से भले ही बडा हादसा टल गया हो लेकिन सुबह से जो भी इस सड़क मार्ग से गुजरा वह आश्चर्य में पड़ गया। सड़क किनारे पेड़ पर उल्टा लटका यह पिकअप वाहन अभी भी कौतुहल का विषय बना हुआ है और वाहन को अभी भी पेड़ से नहीं उतारा जा सका है। जबेरा से मयंक जैन की रिपोर्ट

  

Post a Comment

0 Comments