Ticker

6/recent/ticker-posts

कुंडलपुर कांड की निष्पक्ष जांच हेतु.. जैन युवा महासंघ का एसपी को ज्ञापन.. इधर परस्वाहा हथकरघा संचालन हेतु समिति गठित.. कुंडलपुर में महामस्तकाभिषेक 31 मार्च तक बड़ाया गया

 दमोह। कुंडलपुर महा महोत्सव में गजरथ फेरी के दिन दिनांक 23 फरवरी 2022 को हुए घटनाक्रम एवं झूठी रिपोर्ट को लेकर जैन युवा महासंघ ने एसपी डीआर तेनीवार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें पटेरा पुलिस द्वारा पंजीकृत किए गए अपराध क्रमांक 0050 एवं 00 51 दिनांक 23 फरवरी 2022 की पुनर्रविवेचना एवं निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। 

ज्ञापन में कहा गया है कि महा महोत्सव के दौरान कतिपय तत्वों के बीच घटक आपसी कहासुनी में कुछ मतभेदों के चलते एक पक्ष विशेष द्वारा पुलिस थाना पटेरा में खोखले एवं कपोल कल्पित आधारों पर जैन समाज के निर्दोष लोगों के विरुद्ध पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है अतः इस विषय में लंच मात्र भी शंका नहीं है और इस आशय के जीवंत प्रमाण है कि केवल और केवल जबरदस्त राजनीतिक दबाव के चलते यह संभव हुआ और आनन-फानन में अपराध भी पंजीबद्ध करा दिया गया।

farji riport

 कानून की मंशा के विपरीत पुलिस प्रशासन का उक्त प्रकृति का आचरण लोक हित में नहीं है जिले में पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारी के नाते हम आपसे विनम्र अपेक्षा करते हैं कि उक्त अपराधों से जुड़े संपूर्ण घटनाक्रम में संबंधित रिपोर्ट कर्ता तथा उसके गवाहों के बयान कानून की मंशा अनुरूप संपादित कराने निमित्त हमारे अति महत्वपूर्ण सुझाव और इसी ज्ञापन के साथ संलग्न साथ पेश दस्तावेजों को भी अनुसंधान के दायरे में लेते हुए आधार बनाया जावे तो दूध का दूध और पानी का पानी सारा सच सामने आ जाएगा। यदि हमारी कानून सम्मत मांगते विपरीत निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया गया तो संपूर्ण जैन समाज चरणबद्ध शांतिपूर्ण सत्याग्रह करने के लिए बाध्य होगा ज्ञापन सौंपने वालों में जैन युवा महासंघ के अध्यक्ष बंटू गांगरा, अमित बाजार मनीष जैन आउटलुक आशीष साहब अतिशय जैन विकल्प जैन प्रकाश जैन शामिल थे।   

कुंडलपुर में महामस्तकाभिषेक 31 मार्च तक बड़ाया गया
दमोह। कुन्डलपुर में संत शिरोमणि आचार्य गुरूदेव श्री विद्यासागरजी महाराज के स संघ पंचकल्याणक उपरांत चल रहे कुंडलपुर के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान का मस्तकाभिषेक महोत्सव आगामी भक्तजनों की भारी संख्या एवं उत्साह को देखते हुए  कुन्डलपुर तीर्थक्षेत्र कमेटी के द्वारा 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
कुंडलपुर कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजीटेरियन ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः मस्तकाभिषेक 7:00 बजे से प्रारंभ होकर 12:00 बजे तक चलता रहेगा।  भगवान श्री आदिनाथ जयंती के दिन 26 मार्च को विशेष रुप से मनाने का संकल्प किया है। इस कार्यक्रम का प्रसारण पारस चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई एवं मस्तकाभिषेक प्रभारी श्रेयांश लहरी ने  सभी श्रद्धालुओं से धर्म लाभ लेंने की अपील की है।
परस्वाहा हथकरघा केंद्र संचालन हेतु समिति का गठन
दमोह। जबेरा तहसील अंतर्गत ग्राम परस्वाहा में परम पूज्य जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं ब्रह्मचारी सुनील भैया अनंतपुरा के निर्देशन में गले मिले हथकरघा केंद्र की स्थापना हो चुकी है। जहां इस हथकरघा केंद्र में करीब पांच दर्जन लोगों को जीविकापार्जन हेतु रोजगार उपलब्ध कराया गया है।आगामी समय में पूज्य आचार्य श्री के मंगल आशीर्वाद से हथकरघा केंद्र में सैकड़ों लोगों को रोजगार देने की योजना पर कार्य चल रहा है।इसी हथकरघा केंद्र के सुव्यवस्थित संचालन हेतु ब्रह्मचारी सुनील भैया अनंतपुरा के  निर्देशन में एव केंद्र संचालक ब्रह्मचारी सुमित भैया परस्वाहा की उपस्थिति में क्षेत्र के सक्रिय युवाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हथकरघा केंद्र परस्वाहा मैं किया गया।
जिसमें हथकरघा केंद्र के उचित प्रबंध एवं व्यवस्था में सहयोग हेतु 20 सदस्यो की संचालन समिति का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से जयकुमार जैन गुड्डा भैया घटेरा को अध्यक्ष पद मनोनीत किया गया। इसी प्रकार समिति में उपाध्यक्ष द्वय पंकज सगरा एवं सचिन मोदी चोपरा, महामंत्री द्वय आशीष जैन बनवार एवं आनंद जैन परस्वाहा,कोषाध्यक्ष रत्नेश जैन चोपरा, सह कोषाध्यक्ष रोहित जैन बनवार, प्रचार प्रसार मंत्री एवं मीडिया प्रभारी शैलेंद्र जैन जबेरा एवं प्रदीप जैन परस्वाहा ,सचिव शैलेंद्र जैन करनपुरा एवं श्रीपाल जैन परस्वाहा एवं संरक्षक पद पर शिखर चंद जैन एवं संतोष जैन परस्वाहा को मनोनीत किया गया।
वहीं  समिति में अन्य सदस्यों में जिनेंद्र जैन अभाना, प्रसन्न जैन बनवार, संभव जैन सगरा, संदीप जैन घटेरा, डॉ मनोज जैन जबेरा,संजय चौधरी नोहटा, अखिलेश मोदी चोपरा एवं अवधेश जैन सिग्रामपुर मनोनीत हुए हैं। बैठक एवं संचालन समिति के गठन उपरांत ब्रह्मचारी सुनील भैया ने समस्त पदाधिकारीयो एवं सदस्यों का सम्मान भी किया।

Post a Comment

0 Comments