Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्ट्रेट में लोकायुक्त के ट्रेप से मचा हड़कंप....गणतंत्र पर्व के पूर्व 95 नए केस इधर कोरोना से दूसरी मौत की पुष्टि.. BJP बूथ विस्तारक कार्यक्रम में वरिष्ठ व नव मतदाताओं सम्मान..

 दमोह। जिले में गणतंत्र पर्व के पूर्व कोरोना की तीसरी लहर का असर शबाब पर है 25 जनवरी को 95 नए केस जहां सामने आए हैं वही वैशाली नगर निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत खबर सामने आने के साथ तीसरी लहर में लगातार दूसरे दिन मौत की पुष्टि की गई है। इसके पूर्व तेंदूखेड़ा निवासी महिला की सागर में मौत हो जाने की जानकारी सामने आई थी इधर रोको टोको अभियान के तहत बिना मास्क के मिले 945 लोगो पर चालानी कार्रवाई की गई है..

कलेक्ट्रेट में लोकायुक्त के ट्रेप से मचा हड़कंप..

दमोह। गणतंत्र पर्व की पूर्व बेला में सादर लोकायुक्त की टीम ने दमोह पहुंचकर कलेक्ट्रेट कार्यालय कैंपस में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग केदफ्तर में ट्रेप कार्यवाही करके फिर एक रिश्वतखोर पर शिकंजा कसने में सफलता हासिल की है। सागर और लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग के बाबू पीएल लड़िया को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

.

पथरिया निवासी रेवाराम अहिरवार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। दरअसल अनुसूचित जाति सहायता राशि के भुगतान के बदले में इस बाबू के द्वारा Rs 5000 रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें से एक एक हजार रुपए शिकायतकर्ता पूर्व में दे चुका था। वही तीसरी किस्त के रूप में 3000 की रिश्वत लेते हुए वह लोकायुक्त के शिकंजे में फस गया। 

राहुल सिंह ने युवा वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया

rahul

दमोह। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी_वर्ष संघठन विस्तार हेतु कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह अध्यक्ष MPWLC, द्वारा बूथ विस्तारक योजना में मतदाता दिवस के दिन दीनदयाल मंडल दमोह नया बाजार 5 वार्ड के बूथ क्रमांक 118 में बूथ विस्तारको की बैठक के साथ, नव युवा मतदाता एवं वरिष्ठ मतदाता का सम्मान किया गया। साथ मे मण्डल विस्तारक  हरिश्चंद्र पटैल, मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, मंडल महामंत्री राजेंद्र चौरसिया, नर्मदा पटेल, मदन गोपाल सोनी, पार्षद  राजाराम सोनी, हीरा उपाध्याय, श्री मति राधा सोनी, राजेश ठाकुर, श्रीमति प्रभा नामदेव एवं वार्ड के ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
कार्यकर्ता भाजपा की रीड है विधायक धर्मेंद्र सिंह...

dharmendra

दमोह। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी के तारतम्य में माननीय विधायक आदरणीय श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी  ने आज मंडल तेंदूखेड़ा अंतर्गत नगर तेंदूखेड़ा बूथ क्रमांक 245,246,247,248,249,253 ग्राम चौरई बूथ क्रमांक 257,258 पहुंच कर बूथ विस्तारक योजना की बैठक ली तथा कार्यकर्ताओं से संवाद कर कार्यकर्ताओं का फिजिकल एवं डिजिटल वेरिफिकेशन करने की बात कही। जिसमें जिला उपाध्यक्ष रुपेश सेन, सांसद प्रतिनिधि मूरत ठाकुर, मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव ,नर्मदा दुबे ,सोमनाथ सोनी चेतन जैन ,राजीव जैन,  शिवम सोनी , डॉक्टर परम सिंह, मुन्ना लाल विश्वकर्मा , सुरेश जैन ,धर्मचंद केवट , विजय लोधी  छोटा केवट , राजू केवट , संजू केवट ,तुलसी ठाकुर  एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

भाजपा ने वरिष्ठ एवं नव मतदाताओं का किया सम्मान

दमोह। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने दमयंती नगर मंडल में बूथ विस्तारक कार्यक्रम में संपर्क करते हुए संगठन को सर्वोपरि बताया, हटा विधायक पी एल तंतुवाय ने बूथ विस्तारक कार्यक्रम हटा ग्रामीण मंडल में सम्मिलित हुए, मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक निगम अध्यक्ष राहुल सिंह दीनदयाल नगर मंडल नया बाजार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, शक्ति केंद्र बालाकोट शक्ति केंद्र ग्राम बलेह में भी भाजपा पदाधिकारियों ने बूथ विस्तारक योजना अंतर्गत कार्यक्रम किये।

bjp

कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष में बूथ विस्तारक योजना के तहत दमोह विधानसभा के दमयंती नगर मंडल में सिविल वार्ड नंबर 04,05,06  बूथ क्रमांक 167 ,168, 165, 166 में सभी बूथों पर  पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बूथ विस्तारक संजय राय ने बैठक करते हुए बूथ समिति पन्ना समिति वार्ड अध्यक्ष बनाएं एवं उनका भौतिक सत्यापन किया एवं सभी मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया एवं भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत बताते हुए भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के लिए सभी से आग्रह किया संजय राय के साथ सह विस्तारक श्याम दुबे ,आईटी सेल के जमुना चौबे प्रबंधक विजयलक्ष्मी चौबे ,वेद दुबे सतीश जैन, रामचंद्र गुप्ता ,बाबू लाल अग्रवाल ,विमल चंद जैन सहित सभी जेष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

prmoad

हटा ग्रामीण मंडल की बूथ विस्तार समिति बैठक में विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता बूथ विस्तारक संजय यादव प्रकाश सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शक्ति केंद्र बालाकोट के बूथ क्रमांक 49, 50 धनगौर में मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन पटेल महामंत्री नरेंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष प्रकाश पटेल आईटी प्रभारी अशोक पटेल एवं बूथ समिति के सदस्य उपस्थित रहे। ग्राम बलेह के क्रमांक 38 में बूथ विस्तारक बहादुर पटेल आईटी विस्तारक राजेश पटेल पुष्पेंद्र पटेल रामदयाल पटेल दीनदयाल पटेल बलवीर पटेल अर्जुन पटेल आदि उपस्थित रहे।

 

आज 95 केस सामने आये..   आज 95 कोरोना के केस सामने आये हैं। इन मरीजों में जबेरा से 10, मंडी के पास जबेरा से 01, बाजपाई मुहल्ला जबेरा से 01, करनपुरा से 01, सिंगपुर से 01, सिंग्रामपुर से 01, सांसा से 01, पटी से 01, सगोडी खुर्द से 01, छिलोद से 01, रोड़ से 01, तेजगढ़ से 02, तेंदूखेड़ा वार्ड नं. 09 से 01, तेंदूखेड़ा वार्ड नं. 07 से 01, तेंदूखेड़ा वार्ड नं. 02 से 01, हटा से 08, हजारी वार्ड हटा से 01, गूडा से 01, शास्त्री वार्ड हटा से 01, गौरीशंकर वार्ड हटा से 02, चंडी जी वार्ड हटा से 05, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 01, फुटेरा वार्ड से 01, गाँधी वार्ड हटा से 01, रामगोपाल जी वार्ड हटा से 01, वार्ड 06 हिण्डोरिया से 01, वार्ड 10 हिण्डोरिया से 01, सुभाष कॉलोनी दमोह से 01, मारूताल दमोह से 01, घाना से 03, नोहटा से 01, भाटखमरिया से 02, सड़क हरदुआ से 01, कोरता से 01, गुबरा से 02, तेंदूखेड़ा वार्ड 07 से 03, तेंदूखेड़ा वार्ड 08 से 03, फुटेरा कलां से 01, बटियागढ़ से 02, घन्श्यामपुरा बटियागढ़ से 01, भौडीमाल से 01, तेंदूखेड़ा से 01, धनगौर से 01, श्रीवास्तव कॉलोनी से 01, प्रोफेसर कॉलोनी दमोह से 02, बदायू से 01, आभाना से 02, सेमरा से 01, तलागुआ से 01, दतला से 01, इमलिया नायक से 01, कनारी से 06, केरबना से 01, सुखा से 01, पटेरा से 02, भारट से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।


Post a Comment

0 Comments