Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस के दिन कोरोना के 51 केस.. मुख्य समारोह में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.. अधिकारी.कर्मचारी सम्मानित, झांकियां आकर्षण का केन्द्र

 दमोह जिले में गणतंत्र दिवस के दिन 51 कोरोना केस सामने आए है। इनमें हटा से पांच, ऐलोरा कॉलोनी, तीन गुल्ली, मिरजापुर, से दो दो, सिंगरामपुर, रामगोपालजी हटा, कुअरपुर हटा, मुड़िया पालर, शहर के बजरिया एक, बजरिया तीन, बड़ेपुरा, फुटेरा एक, एसपीएम नगर, विवेकानन्द नगर, इंद्र मोहन नगर, शांति नगर, मुकेश कॉलोनी, शोभा नगर, गार्ड लाईन, वसुन्दरा नगर, शिव नगर, मेहता बगीचा, बजरिया चार, सिविल एक, सिविल दो, सिविल 9, गऊपुरा, देवरोन, उमरी, हिरदेपुर, बालाकोट, नागमणी पटेरा, रनेह, चेनपुरा, इमलिया, बमोरी, पथरिया, किन्द्राहो, फुटेरा, तेंदूखेड़ा, हिण्डोरिया, बटियागढ़, बांधा से एक एक मरीज शामिल हैं।


समारोह पूर्वक मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस

 

दमोह। जिले में गणतंत्र दिवस ;26 जनवरी बड़े हर्षोउल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। देश की आन.बान.शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगाए जिले भर में शान से लहराया। मुख्य समारोह स्थानीय स्टेडियम मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री डी आर तेनीवार सहित परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी के साथ सलामी परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री चैतन्य ने हर्षोउल्लास के प्रतीक सतरंगी गुब्बारे गगन में मुक्त किये। मुख्य अतिथि कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।     


           
इस अवसर पर सशस्त्र और निरूशस्त्र बल की टुकड़ियों ने कदमताल करते हुये मार्च पास्ट किया। सशस्त्र बलों ने तीन बार हर्ष फायर कर राष्ट्रपति जी की जय का गगनभेदी जयघोष किया। राष्ट्रधुन बजाई।
 विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियों में प्रथम स्थान सर्वशिक्षा अभियान और दूसरा स्थान स्वास्थ्य विभाग एवं तीसरा स्थान कृषि विभाग को मिला। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभागए पशु चिकित्साए जिला पंचायतए सर्वशिक्षा अभियानए महिला एवं बाल विकासए उद्यानिकी विभाग और कृषि कलयाण तथा नगर पालिका विभाग की झांकियां शामिल थी।

samman

कलेक्टर चैतन्य और पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार ने श्रेष्ठ ओर सराहनीय कार्यो और योजनाओं में उपलब्धि हासिल करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों.कर्मचारियों को सम्मानित किया। पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मी भी इस दौरान सम्मानित हुए। कार्यक्रम का संचालन विपिन चौबे, आलोक सोनवलकर, सुनील वेजेटेरियन तथा तहसीलदार डाँ बबीता राठौर द्वारा किया गया।

baba ji

समारोह में प्रिंसिपल जिला न्याधीश श्रीमति रेणुका कंचन सहित न्यायाधीश गण विधायक अजय टण्डन, पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, कलेक्टर एवं एसपी की धर्मपत्नि, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, वन मंडलाधिकारी एमएस उईके, एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौड़, एएसपी शिवकुमार सिह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण जेपी सोनकर, एसडीएम  गगन विसेन डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठीए डिप्टी कलेक्टर अदिति यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, तहसीलदार डाँ बबीता राठौर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती आसाटी, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज कांग्रेस नेता सतीश जैन कल्लन भैया, लालचंद राय सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments