पन्ना टाइगर रिजर्व साल के अंतिम दिनों में सैलानियों की संख्या में जमकर इजाफा हो रहा है इधर ठंड बढ़ने के साथ बाघों का कुनबा टाइगर रिजर्व क्षेत्र की सड़कों पर गुनगुनी धूप का आनंद उठाने सैलानियों के सामने आकर रोमांचित कर रहा है
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुनर्स्थापना योजना लागू होने के बाद लगातार बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है पहले कभी पर्यटकों को एक बाघ अगर नजर आ जाए तो आसमान में तारे तोड़ने जैसा नजर आता था। लेकिन अब तो पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को एक साथ तीन-तीन बाघ अटखेलियां करते नजर आ रहे हैं।
डर और रोमांच के बीच पन्ना टाइगर रिजर्व में सुबह की सफारी के वक्त लोगों ने यह नजारा अपने कैमरों में कैद किया औऱ यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस वीडियो को जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया।
पन्ना से सुशील यादव की रिपोर्ट..
0 Comments