Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह पथरिया और मंझोली के चर्चित गल्ला व्यापारियों के 7 वाहन जबेरा मंडी के उड़नदस्ता ने पकड़े.. अंतर राज्य परिवहन करते धान से भरे दो वाहन भी पकड़े.. 94 हजार 644 रुपये टेक्स पेनाल्टी वसूली.. इधर तेंदूखेड़ा पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ चार हथियार बंद बदमाश पकड़े..

 मंडी उड़नदस्ते ने की सात वाहनों पर कार्यवाही..

दमोह। अन्नदाता किसान जहां खाद के लिए परेशान हो रहे हैं वही कतिपय व्यापारी अवसर का लाभ उठाकर मंडी टैक्स की चोरी करने से नहीं चूक रहे हैं ताजा मामला जबेरा मंडी क्षेत्र में सामने आया है जहां संयुक्त संचालक एसके कमरे मंडी बोर्ड सागर के निर्देशन में अनाज के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने गठित उड़नदस्ता टीम ने सात वाहनों में अनाज टेक्स चोरी पकड़ने के बाद संबंधित व्यापारियों से 5 गुना पेनल्टी राशि सहित टेक्स वसूली की कारवाई की है।

 जबेरा के उड़नदस्ता दल ने गुरुवार एवं शुक्रवार को की गई कार्यवाही में जिन व्यापारियों के वाहनों पर कार्रवाई की है उनमें पथरिया के अभिषेक जैन के वाहन क्रमांक MP34 G0466 से 54 किवंटल मूँग जिसकी कीमत करीब 2 लाख 70 हजार है से 5 गुना मंडी शुल्क सहित 22 हजार 290 कर वसूल किया गया। 

इसी तरह पथरिया के शिखर चंद्र जैन के वाहन क्रमांक MP34 G0406 से 54 क्विंटल उड़द जिसकी कीमत 2 कख 70 हजार रुपये है से 5 गुना मंडी शुल्क सहित 22 हजार 290 रुपये कर वसूल किया गया। इसी तरह मझोली के राजाराम साहू निवासी चनगांव के वाहन क्रमांक MH03H 6868 से 50  कुंटल बटरी जिसकी कीमत 2 लाख 25 हजार रुपये से 5 गुना मंडी शुल्क सहित 18 हजार 325 रुपए वसूल किए गए । राजाराम साहू के दूसरे वाहन क्रमांक MP20GA 9157 से 25 कुंटल बटरी जिसकी कीमत 1लाख 12 हजार 500 रु है से 5 गुना मंडी का शुल्क सहित 9663 रुपए वसूल किए गए। राजाराम बंशवर्ती झरौली के वाहन क्रमांक MP34G 0488 से 5 गुना मंडी शुल्क सहित 7315 रुपये बसूल किये गए। 
अंतर राज्य परिवहन करते हुए भी दो वाहन पकड़े
उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान अंतर राज्य परिवहन करते हुए दो ट्रक वाहन क्रमांक UP70 FT 6862 विवेक ट्रेडिंग दमोह से 305 क्विंटल धान पर मंडी शुल्क 6384 रुपए व निराश्रित 851रुपए व मनोज ट्रेडिंग कंपनी दमोह के वाहन क्रमांक यूपी UP 70FT 6862 से 234 क्विंटल धान से मंडी शुल्क 4876 व निराश्रित शुल्क 650 रुपये कर वसूल किया गया। 
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी मंडी सचिव मेहपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि मंडी कर्मचारियों द्वारा अवैध अनाज वाहन परिवहन पर अंकुश लगाने ने सतत चेकिंग की जा रही है। दो दिन में कुल 7 वाहनों से 94 हजार 644 रुपये कुल कर वसूल किया गया।  लगातार मंडी कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी। मंडी की इस कार्यवाही में प्रभारी सचिव मेहपाल सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक प्रिंस नायक, मदन तिवारी, धनीराम शर्मा, लिपिक श्रवण सिंह ठाकुर, गया प्रसाद सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जबेरा से मयंक जैन की रिपोर्ट

तेंदूखेड़ा पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ हथियार सहित चार बदमाश पकड़े..

दमोह। हथियार से लैस चार लुटेरों को तेंदूखेड़ा पुलिस ने चोरी की तीन बाइक सहित चार बदमाशो को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जबकि दो आरोपी मौका पाकर भागने में सफल रहे जिनकी भी तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई किए जाने के बाद कोर्ट में पेश किया है। जहाँ से उनको जेल भेज दिया गया है। 

तेंदूखेड़ा एसडीओपी अशोक चौरसिया ने बताया कि तीन मोटरसाइकिल सहित देशी कट्टा तलबार गुप्ति बक्का लेकर आधा दर्जन आरोपी नाग बाबा के पास घात लगाए बैठे थे। जिनमे से 2 बदमाश पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गए। जबकि चार को तेंदूखेड़ा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। इस कार्रवाई में टीआई बीएल चोधरी सहित पूरे स्टाप का सहयोग रहा। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments