Ticker

6/recent/ticker-posts

बागेश्वर धाम में सर्व ब्राह्मण समाज हटा ने.. कथा वाचक देवकीनंदन महाराज को स्मृति चिन्ह फरसा भेंट किया.. इधर मप्र गोपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद गिरि गौ-अभ्यारण्य जरारूधाम पहुंचे.. जबेरा के पास UP के ट्रक ने 5 गायों को कुचला 3 की मौत..

कथा वाचक देवकीनंदन महाराज को फरसा भेंट..
दमोह। छतरपुर बागेश्वर धाम में पँ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा आयोजित भागवत कथा का रसपान करा रहे बृन्दावन के संत श्री देवकीनंदन जी महाराज को हटा सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा शाल श्रीफल फूल मालाओं से सम्मान किया गया। 
इस अवसर पर उनको भगवान परशुराम जी का अस्त्र फरसा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया व आशीर्वाद प्राप्त किया व बागेश्वर महराज जी को भी हनुमान मुष्टिका भेंट कर उनसे भी आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज हटा के अध्यक्ष हरिराम पांडेय, कमलेश गौतम, डॉ मनोज तिवारी, समाज के युवा अध्यक्ष जितेन्द्र प्यासी, राकेश गर्ग, नमन चौबे की उपस्थिति रही। 

अखिलेश्वरानंद गिरि ने गौ-अभ्यारण्य का दौरा किया 

दमोह। मध्य प्रदेश गोपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री अखिलेश्वरानंद गिरि जी का गो अभ्यारण जरा रूधाम मगरोन में आगमन हुआ औचक निरीक्षण के बीच में नितांत दिशा निर्देश दिए। गाय अपना भोजन जंगल में जंगल अपना भोजन गाय को देता है दोनो एक दूसरे के पूरक हैं गाय आज प्रकृति के साथ साथ मनुष्य के लिए वरदान है जिसका दूध अमृत मूत्र औषधि के रूप में प्रयोग होता है
उन्होंने अपने उधोबद्जन में कहा प्रहलाद सिंह पटेल की दूरदशी सोच से भारत सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भ्रूण प्रत्यारोपण कृत्म गर्भाधान भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा और ये अभ्यारण मॉडल के रूप में होगा इस दरम्यान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्री नरेंद्र व्यास,सांसद प्रतिनिधि  कमल सिंह पप्पू भैया, गोपाल पटेल, राजकुमार सिंह, करण सिंह उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं आदि की विशेष उपस्थिति रही।

ट्रक ने 5 गायों को कुचला, 3 की मौके पर मौत
दमोह। गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की जा रही हो मगर जमीनी हकीकत कुछ ओर ही वया करती है। गायो के शासन द्वारा गौ शाला का भी निर्माण किया है पर आज भी गाये यहा वहाँ बिचरण करती नजर आती है ब रात्रि में सड़कों के किनारे बैठे मिलती है। दमोह जबलपुर रोड पर जबेरा नहर के पास ट्रक क्रमांक UP-92-T-8035 के ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रक चढ़ा दिया।
जिससे 3 गायो के मौके पर ही मौत हो गई और 2 बुरी तरह घायल है। जबेरा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जबेरा निवासी पप्पू मिश्रा द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है कि उनकी 5 गाय जो कि चरने गई थी। ट्रक ड्राइवर द्वारा लापहरवाही पूर्वक ट्रक चलाकर उनके 5 मवेसी को कुचल दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराध पंजीबद्व करके ट्रक को जप्त कर लिया है। वही गायो को सड़क से उठाकर पंचनामा बनाकर गायो को पोस्टमार्टम हेतु पशु चिकित्सलय भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments