Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विविध आयोजन.. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत ने किया आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ.. 61 युवाओं ने किया रक्तदान.. दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित.. जरारूधाम में स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन..

 जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का शुभांरभ

दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया। इस असवर पर मप्र वेयर हाउसिंग  लाजिस्टिंग कारपोरेशन के चैयरमैन राहुलसिंह, पथरिया विधायक श्रीमति रामबाई सिंह परिहार, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, जबेरा विधायक धर्मेंद्र लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मालती असाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

 इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्यमंत्री पहलाद पटैल ने कहा कुछ महीने बाद हटा का प्लांट भी शुरू हो जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार का एक प्लांट और यहां पर शुरू होने वाला है।  श्री पटैल ने कहा देश में लगभग 1800 आक्सीजन प्लांट तैयार हो रहे हैं हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री जी उन सब का सामूहिक रूप से लोकार्पण करते ज्यादा बेहतर होता लेकिन मुझे खुशी मिली इसीलिए मैं प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं आप सबको शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा हमें अभी भी हम अपने आप को चौकन्ना रखने की जरूरत हैंए मास्क लगाएं सावधानी में कमी नही होनी चाहिए कोरोना अभी कोरोना गया नहीं है यह ध्यान में होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुये कहा कि आप यहां पर लगातार ब्लड डोनेशन करते रहे।

 प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा आज निश्चित रूप से बहुत ही खुशी का दिन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन पर ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत हो रही है। कोरोना काल में प्रदेश के सारे मंत्री और मुख्यमंत्री 4-.5 घंटे सोते थे सतत् रूप से लोगों की सेवा में तत्पर रहते थे। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के लिए बधाई देते हुये कहा आज जिला अच्छी स्थिति में है कोरोना महामारी के बीच में ही ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में आने लगी।  श्री राजपूत ने सभी अधिकारियों डॉक्टर्स कलेक्टर और एसपी सभी जिले के निवासियो को बधाई देते हुये कहा सभी ने अच्छी मेहनत की और ऑक्सीजन प्लांट चालू हो गया जनता को इसका बहुत बहुत लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव एडीएम नाथूराम गौड़ एएसपी शिव कुमार सिंह एसडीएम राकेश सिंह मरकाम सीएमएचओ डाँ संगीता त्रिवेदीए सिविल सर्जन डाँ ममता तिमोरी डॉ प्रहलाद पटैल डॉं दिवाकर पटेल डाँ विशाल शुक्ला सहित अनेक नेता अधिकारी कर्मचारी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 61 ने किया रक्तदान..

दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में 48 तथा जरारूधाम में में चलित रक्तदान वेन में 13 युवाओं इस तरह कुल 61 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल एवं प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित अनेक जनप्रतिनिधियों अधिकारियों की मौजूदगी रही। 

रक्तदान करने वालों में वेयरहॉसिंग कार्पोरेशन एवं लॉजिस्टिक अध्यक्ष ;कैबिनेट मंत्री दर्जा राहुल सिंह लोधी भी यामिल रहे। इधर मप्र लघु व्यापारी संघ के अध्यक्ष तनुज पाराशर के साथ उनकी टीम के पांच सदस्यों ने भी रक्तदान किया।

मानस भवन में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित

दमोह। मोदी सरकार में मांगना मना है आप सूचित कर सकते हैं आपको आपका अधिकार अवश्य मिलेगा यह बात दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद तथा भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण तथा जल शक्ति मंत्री राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। श्री पटेल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय मानस भवन में दिव्यांगों को आवश्यक उपकरण वितरण गरिमामय समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापाणी भारत माता के चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलन एवं कन्या पूजन के साथ मंचासीन अतिथियों ने किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि दमोह सांसद तथा भारत सरकार केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेलए अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल वेयरहॉसिंग लॉजिस्टिक एवं कारपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह विधायक हटा पीएल तंतुवाय जबेरा विधायक धमेन्द्र सिंह लोधी विशेष रूप से उपस्थित थे।

ट्राई साइकिल मोट्रेट साइकिल श्रवण यंत्र वितरित

जनपद पंचायत हटा में आयोजित कार्यक्रम में हटा पटेरा बटियागढ़ ब्लॉक के दिव्यांगजन हितग्राहियों को ट्राई साइकिलएमोट्रेट साइकिल वितरित की गई लाभान्वित हितग्राहियों में बटियागढ़ ब्लाक के केरबना निवासी नीलेश लोधी बेलखेड़ी से सविता बाई हटा ब्लॉक के मुराछ गांव की आरती विदुआ कमता गांव से व्रजमोहन काछी  रजपुरा से गुमान सिंह सहित पटेरा ब्लाक के बमनपुरा गांव निवासी द्रोपदी बाई प्रजापति रसुइया निवासी हल्ले सेन हरपालपुरा निवासी जगन्नाथ पुरी अहिरवार सहित कई हितग्राहियों को ट्राई साइकिल प्राप्त हुई।

मोट्रेट साइकिल के लिए लाभान्वित हितग्राहियों में हटा के पांजी गांव से रविप्रसाद पिता अमर सिंह तेवरिया से जालम सिंह पिता कोमल सिंह रनेह से प्रमोद पिता छिमादर पटेरा ब्लॉक से कुसुम लोधी पति गंगाराम लोधी विरजु अहिरवार,  नरेश सेन पिता जमना सेनएसहित कई हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखा रवाना किया

दमोह। जनपद बटियागढ के ग्राम जरारूधाम में आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस दौरान ग्रामवासियों के साथ स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया ।

केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री भारत सरकार प्रहलाद सिंह पटैल एवं प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन तथा जिले प्रभारी मंत्री गोविंद सिह राजपूत द्वारा स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता के प्रचार.प्रसार हेतु रवाना किया । संगोष्ठी में जिले मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय श्रीवास्तव द्वारा ग्रामों को ओडीएफ प्लस घोषित करने हेतु निर्धारित मापदण्ड की जानकारी दी गई। साथ ही जिला समन्वयक मनीष पटैल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के उद्देश्यों एवं संपूर्ण योजना की विस्तार से जानकारी दी।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सलाहकार विश्वा रंजन द्वारा स्वच्छता से संबंधित प्रचार.प्रसार सामग्री मंत्री द्वय द्वारा जिले को प्रदाय की करायी गई । इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल जिला अध्यक्ष भाजपा प्रीतम सिंह लोधी वेयर हाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह विधायक हटा पीएल तंतुवाय पथरिया रामबाई सिंह जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह कलेक्टर एसण्कृष्ण चैतन्य पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव एवं वनमंण्डल अधिकारी महेन्द्र सिंह उईके  मुख्य रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित रहे ।

Post a Comment

0 Comments