बढ़ते कोरोना के केसो पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताई..
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक की आशंका के बीच पिछले दो-तीन दिनों में दमोह सागर में नए मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए शासन प्रशासन हर तैयारी करने में जुटा हुआ है।
ताश के पत्तों पर दांव लगाने वाला सचिव सस्पेंड..
दमोह। पंचायत कर्मियों की हड़ताल के दौरान 13 वे दिन मटका फोड़ प्रदर्शन के बाद हटा जनपद परिसर में ताश के पत्तों का दांव लगाने का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था जिस पर हटा जनपद पंचायत के सीईओ के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत के सीईओ ने रजपुरा के सचिव कदीर खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उक्त आशय के जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सचिव के जुआ खेलने के क्रियाकलाप से ना केवल शासन की छवि धूमिल हुई है बल्कि यह घोर अनुशासनहीनता और कदाचरण कीकी श्रेणी में आता है। जबकि जुआ खेल रहे हैं अन्य सचिवों को बख्स दिए जाने को भी पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि वायरल वीडियो में ताश के पत्तों पर रुपए फेककर दाव लगाने वाले सचिव कदीर खान के अलावा नारायणपुरा के सचिव जितेंद्र राजपूत के खिलाड़ी निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन रुपया का दाव लगाते कदीर के ही नजर आने पर यह कार्रवाई की गई है।
0 Comments