Ticker

6/recent/ticker-posts

जबलपुर में न्यूज़ एजेंसी की आड़ में सट्टा बुकिंग का खुलासा.. कंप्यूटर मोबाइल सट्टा पर्ची सहित आरोपी को पकड़ा.. इधर चाचा कहते हुए गले मिलकर 7 तोला की सोने की चेन चुराने वाला पुलिस गिरफ्त में.. 3 लाख 63 हजार की सोने की चेन व स्कूटी जब्त..

 न्यूज एजेन्सी का फ्लैक्स लगे आफिस में दबिश

जबलपुर। एसपी पुलिस सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में फर्जी मीडिया न्यूज़ संस्थानों की आड़ में गैर कानूनी कार्य करने वालों के खिलाफ पुलिस की दबिश कार्रवाई जारी है। ताजा मामला एएसपी शहर उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल तथा सीएसपी  आधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन मे न्यूज़ एजेंसी की आड़ में सट्टा पर्ची लिखने वाले के खिलाफ दबिश कार्रवाई के सामने आया है।


 थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा ने बताया कि आज 11 अगस्त को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की  सुहागी राम मंदिर के बाजू में एक आफिस में साहू न्यूज एजेन्सी का फ्लैक्स लगा हुआ है, उक्त आफिस में विकास साहू नाम का युवक सट्टा लिख रहा है। सूचना पर आफिस में दबिश दी गयी जहाॅ विकास साहू के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगद 2200 रूपये तथा कम्प्यूटर माॅनीटर, सीपीयू, की बोर्ड, माउस, एक मोबाईल जप्त करते हुये धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक मनोज गोस्वामी, आरक्षक विमल विश्वकर्मा, इंद्रजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।

गले मिलकर सोने की चेन चुराने वाला गिरफ्तार

जबलपुर। चाचा कहते हुए गले मिलकर गले से सोने की चेन चुराने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में, चुराई हुई 3 लाख 63 हजार रूपये कीमती सोने की चेन एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त की गई है। थाना लार्डगंज में 7 अगस्त को रात 9 बजे अभिषेक गुप्ता उम्र 47 वर्ष निवासी निवाडगंज नरियल वाली गली ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह प्रापर्टी का काम करता है। 

6 अगस्त को रात 11-45 बजे अपने दोस्तों के साथ चोपाटी पार्टी करने के बाद अपने घर एक्टीवा गाडी से निकला था, जैसे ही अपने घर के सामने पहुंचा तभी उसके पीछे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 40 वर्ष का जो चेहरे पर सफेद कपड़ा बांधे था मैस्ट्रो गाड़ी से आया और चाचा कहकर गले मिला और पैर छूने लगा तो उसने उस व्यक्ति को दूर किया। फिर घर के अंदर जाकर कपडे बदले तब उसे पता चला कि उसके गले मे पहनी हुई 70 ग्राम वजनी सोने की चेन नहीं मिली। अज्ञात व्यक्ति उसकी गले से चेन चोरी कर ले गया है। अब तक तलाश करता रहा पता नहीं चला है। रिपोर्ट पर धारा  379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं  नगर पुलिस अधीक्षक ओमती कोतवाली दीपक मिश्रा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी लार्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी। टीम को पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि इस प्रकार की घटनाये बेलबाग कंजड मोहल्ला निवासी अरूण जाट द्वारा की जाती है जानकारी मिलने पर अरूण जाट के घर दबिश दी जो घर से फरार मिला।

आज दिनाॅक 11-8-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना पर गोलबाजार मे दबिश देते हुये संदेही अर्जुन जाट पिता रमेश जाट उम्र 49 वर्ष निवासी कंजड मोहल्ला बेलबाग को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर उक्त घटना कारित करते हुये गले से चेन चुराना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर चुराई हुई चेन वजनी 66.640 ग्राम कीमती 3 लाख 63 हजार रूपये की एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी  जप्त करते हुये और भी वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि आरोपी अरूण जाट कभी चाचा कभी मामा कहते हुये लोगो से लिपट कर इसी प्रकार की घटना करता है। अरूण जाट के विरूद्ध थाना ओमती में 4 एवं थाना बेलबाग मे 6 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध होकर मान्नीय न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव के नेतृत्व में उप निरीक्षक इंजन सिंह, सहायक उप निरीक्षक जमुना प्रसाद, प्रधान आक्षक श्याम सुंदर, आरक्ष सुरजीत, दान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments