भाजपा जिला मीडिया प्रभारी का ऑडियो वायरल
दमोह। एकात्म मानववाद के पुजारी कहे जाने वाले दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जनसंघ से अटलजी आडवाणी जी के साथ जनता पार्टी से निकलकर भाजपा में तब्दील हुई पार्टी की 7 साल से केंद्र और अनेक वर्षों से कई प्रदेशों में सरकार है। सत्ता की चासनी के असर के चलते अब पार्टी संगठन में त्याग समर्पण करने वाले नेताओं की जगह चापलूसी जी हजूरी करने वाले लेते जा रहे है। वही कभी प्रचार प्रसार के दिखावे से दूर रहने वाली इस पार्टी के नेताओं की चाहत अब फ्लेक्स होर्डिंगस में अपनी फोटो लगाये जाने को लेकर कितनी बढ़ चुकी है इस का उदाहरण इस वायरल ऑडियो से लगाया जा सकता है।
क्या ठेकेदार नुमा पदाधिकारियों से घिरते जा रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष..?
भाजपा का जिला अध्यक्ष बनने के बाद में प्रीतम सिंह के स्वभाव में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है यह हम नहीं कहते बल्कि अनेक लोग कहने से नही चूकते है वही उनकी नई टीम में शामिल कुछ पदाधिकारियों के कदम सातवें आसमान पर रहना भी छिपा नहीं है, फिलहाल यहां हम दूसरी बात करते हैं।
भाजपा के सत्ता में आने के बाद जहां ठेकेदार नुमा नेता और नेता नुमा ठेकेदारों की भरमार हो गई है वही इस हालात से भाजपा के जिलाधक्ष भी अछूते नहीं रहे है। उनके जिला अध्यक्ष बनते ही कुछ ठेकेदार नुमा नेताओं ने उनसे नजदीकियां बढ़ाते हुए पहले पंचायत स्तर के बड़े कार्य हासिल किए और फिर संगठन में भी महत्वपूर्ण पद पर काबिज हो गए। खास बताया यह कि इनमें से एक नेता नुमा ठेकेदार जहां पूर्व मंत्री जयंत मलैया के कार्यकाल में विभिन्न निर्माण कार्यों की ठेकेदारी को लेकर चर्चाओं में रहे है वही दूसरे पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया के कार्यकाल में इसी तरह से सुर्खियां बटोरते रहे है।
लेकिन अब बदले हुए हालात में यह दोनों नेता नुमा ठेकेदार जिलाध्यक्ष के जरिए राहुल सिंह से नजदीकी बढ़ाने के बाद सांसद प्रहलाद पटेल के इर्द-गिर्द भी सक्रिय रहने की कोशिश कर चुके हैं। लेकिन सबको पता है वहां दाल इतनी आसानी से सभी कि नहीं गलती। इधर कुछ अन्य ठेकेदार नुमा युवा नेता भी भाजपा कार्यकारिणी में जगह बनाने में सफल रहे हैं। जिनकी चर्चा फिर कभी। पिक्चर अभी बाकी है..
0 Comments