Ticker

6/recent/ticker-posts

सावधानी हटी और दुर्घटना घटी.. बाइक पर तिबल सवारी के साथ दो बच्चो को बैठना महंगा पड़ा.. दर्दनाक हादसे में इलाज कराने जा रही महिला की मौत, पति घायल, बच्चा जबलपुर रैफर.. तारादेही थाना पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात बाइक चालक की तलाश में जुटी..

 दर्दनाक हादसे में महिला की मौत, बच्चा जबलपुर रैफर

दमोह। बाइक पर दो की जगह तीन सवारी ऊपर से बच्चों को बैठा कर गांव देहात के कच्चे पक्के रास्तों पर सफर करना सावधानी हटी और दुर्घटना घटी की कहावत को चरितार्थ करता नजर आता है ऐसे ही कुछ हालात में तारादेही क्षेत्र के जेतगढ ओर पौड़ी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में इलाज कराने के लिए जा रही महिला की दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसके बच्चे को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है जबकि पति का तेंदूखेड़ा में इलाज जारी है।तारादेही थाना पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात बाइक चालक की तलाश में जुटी है

 प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर पौड़ी जेतगढ़ मार्ग से तारादेही आ रहे खारी देवरी निवासी बृजेश यादव की बाइक को पीछे से एक अन्य ने बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई कथा बृजेश उसकी पत्नी उसका बच्चा उसका भाई और भाई का बच्चा जमीन पर धराशाई हो गए बाद में सूचना मिलने पर तारादेही से हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तेंदूखेड़ा के सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया। 

 लेकिन तब तक बृजेश की पत्नी वर्षा यादव की सांसें थम चुकी थी। बृजेश का कहना था कि पत्नी का इलाज कराने के लिए तारादेही जा रहा था इधर उसके 8 साल के बच्चे रोहित की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया है।  तारादेही थाना प्रभारी आरवी श्रीवास्तव ने तेंदूखेड़ा पहुचकर पचनामा कार्रवाई करके अज्ञात बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।  तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट      

Post a Comment

0 Comments