Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला अस्पताल के प्रथम दानदाता सिंघई रघुवर प्रसाद रतनचंद जैन की स्मृति में.. कोरोना कफ्यू, लाक डाउन, ग्रीष्म की तपन, बैशाख-जेठ मास में.. अंबेडकर प्रतिमा के पीछे संचालित पेयजल सेवा का समापन, जिला अस्पताल गेट पर पेयजल सेवा जारी रहेगी..

 कोरोना कफ्यू में 2 माह से जारी जलसेवा का समापन

दमोह। जिला अस्पताल के प्रथम दानदाता श्री रघुवर प्रसाद रतन चंद जैन की स्मृति में पिछले 6 वर्षों से अस्पताल गेट पर जल सेवा का संचालन किया जा रहा है। वही कोरोना काल में पिछले दो साल से संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान अंबेडकर प्रतिमा के पीछे ग्रीष्म काल में ठंडे पानी की प्याऊ का संचालन किया जा रहा था।इस साल 19 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू प्रारंभ होते ही करीब दो दर्जन ठंडे पानी के लिए घड़े रखवा कर शीतल जल सेवा प्रारंभ की गई थी। वैशाख एवं जेठ मास में लगातार जारी रही इस जल सेवा के दौरान मूक पशुओं एवं पक्षियों के लिए भी पानी का इंतजाम किया गया था।

 जल सेवा संचालक पत्रकार राजेंद्र अटल ने बताया किकोरोना कर्फ्यू खत्म हो जाने तथा अब बाजार खुलने लगने एवं ग्रीष्म काल खत्म हो जाने से अब जल सेवा की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है। इस वजह से 19 जून को जलसेवा का विधिवत समापन कर दिया गया। जबकि अस्पताल गेट पर स्थापित टंकियों के जरिए यह जलसेवा वर्ष बाद निरंतर जारी रहेगी। कोरोना कर्फ्यू के दौरान जारी रही इस जल सेवा में सहयोग के लिए मनोज देवलिया, तनुज पाराशर, निजाम खान, अभिषेक जैन, ऋषि तिवारी, अभिजीत जैन, अभिषेक ठाकुर, आयुष जैन आदि का खास योगदान रहा। वहीं नगरपालिका प्रशासन द्वारा टेंकर के जरिए लगातार पेयजल प्रदान करने के लिए आभार जताया है।

Post a Comment

0 Comments