Ticker

6/recent/ticker-posts

संडे कोरोना कफ्यू के दिन सवा सौ मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव.. इधर पिछले दो दिनों में 105 मरीज डिस्चार्ज हुए.. नवागत कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.. सफाई एजेंसी से सख्ती से कार्य कराने के निर्देश..

 कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुँचकर जायजा लिया

दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिला अस्पताल पहुँचकर जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी सेवा, आपरेशन थ्रियेटर, ट्रामा सेंटर सहित अन्य वार्डों में पहुँचे, पूरी जानकारी ली। भ्रमण के दौरान अभी तक लिफ्ट शुरू नही होने की जानकारी पर सिविल सर्जन से कहा उन्हें पूरे जानकारी दें, कार्य शीघ्र करवाया जायेगा। उन्होंने भ्रमण के दौरान साफ-सफाई बेहतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

 कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा जो एजेंसी काम कर रही हैं सख्ती से कहे बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था रखें। भ्रमण के दौरान कोविड-नॉन कोविड और कोविड आईसीयू की पूरी जानकारी ली गई साथ ही ऑक्सीजन भण्डारग्रह में उपलब्धता की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान ओपीडी में आने वाले मरीजों की भी जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान बताया गया 3 दिन से मरीज कम आ रहे हैं। ब्लॉक स्तर से मरीज आने की भी जानकारी ली गई।

भ्रमण के बाद कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य कहा यह कोविड एवं अन्य ट्रीटमेंट के लिए बेहतर अस्पताल हैं, अस्पताल के‍ पूरे संसाधन को एक बार देखने के लिए तथा यहां पर स्थिति कैसी है यह देखने के ‍लिए आज जायजा लिया। उन्होंने कहा यहां पर अच्छी स्थिति हैं, इसे ओर बेहतर करने की कोशिश की जायेगी साथ ही बैड्स की संख्या कैसे बढाया जाये, इसके बारे मे रणनीति बनाई जा रही हैं। कलेक्टर श्री चेतन्य ने बताया कि सभी जगहों पर प्राईमरी टीम जाने लगी हैं संभावित मरीज को पहचाना भी जाने लगा हैं, लगातार कोशिश की जा रही है कि कर्फ्यू का पालन हो। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा जबतक जरूरत ना हो घर से ना निकले साथ ही सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की हैं।

 मई के नवमें दिन 125 कोरोना मरीज सामने आये.. 

दमोह। जिले में मई के नवमें दिन 125 कोरोना मरीज सामने आये हैं। इनमें शोभानगर दमोह से 01, सागर नाका दमोह से 03, अनबारी से 01, कृश्चियन कॉलोनी दमोह से 01, परसोरिया से 01, दमोह से 17, टण्डन बगीचा दमोह से 01, इमलिया से 01, रामगढ से 01, ढिगसर से 01, खोजाखेडी से 01, इंद्रिरा कॉलोनी दमोह से 01, तेजगढ से 02, भदौली से 02, मागंज वार्ड दमोह से 01, बटियागढ से 03, अभाना से 03, बरखेडा से 01, चरई चोंच से 01, सिविल वार्ड दमोह से 02, पथरिया से 08, हिनौता से 01, पुराना बाजार नं 02 दमोह से 01, जबलपुर नाका दमेाह से 02, कादीपुर से 02, बम्होरी से 03, देवडोंगरा से 01, हिण्डोरिया से 02, आनू से 01, धरमपुरा दमोह से 01, सतरिया से 02, बादकपुर से 03, रंजरा से 01, बिलाई से 01, भाटखमरिया से 01, जबेरा से 05, कोरता से 02, नदंरई से 06, टीला से 01, बोतराई से 03, बांसा से 01, किन्द्रहो से 04, बिलानी से 02, बांसाकला से 04, भैसा से 01, सूखा से 01, महराजपुर से 01, छिरका से 01, गूगरा से 01, माला बम्होरी से 02, सुभाष कॉलोनी दमोह से 01, पटेरा से 01, तेदूखेडा से 04, सहजपुर से 01, बादीपुरा से 01, कोटखेडा से 01, तारादेही से 01, खिरिया से 02, महुआखेडा से 01 शामिल हैं। 

इधर पिछले दो दिनों में 105 मरीज डिस्चार्ज हुए.. दमोह जिले में कोविड-19 के संक्रमण से स्वस्थ होकर पिछले दो दिनों में कल शाम तक 105 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। यह मरीज अस्पताल कोविड किया सेंटर और होम आइसोलेशन में उपचार होकर स्वस्थ हुए हैं, यह स्वस्थ होने का सिलसिला मरीजों के आत्म बल-मनोबल और स्वास्थ्य विभाग के समन्वित प्रयासों का परिणाम है।       जिला कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि जरूरत होने पर ही बाहर निकले मास्क का इस्तेमाल करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग पालन के साथ ही हाथों को सैनिटाइज करते रहे। वहीं लोगों से टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका जरूर लगवाने की अपील भी की गई है।

Post a Comment

0 Comments