जिला अस्पताल को 2 ऑक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर दिए
दमोह। जिले में बढ़ते कोरोना केसों के हालात के बीच आक्सीजन की कमी को दूर करने आक्सीजन के निर्माण वाले दो यंत्र जल निगम के महाप्रबंधक द्वारा प्रदान किए गए है वहीं जल्द ही दो और यंत्र देने की बात कहीं गई है। शनिवार को जल निगम के महाप्रबंधक डी.के. जैन ने जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी को 2 ऑक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर यंत्र सौंपे। उन्होंने बतायायह यंत्र स्वयं ऑक्सीजन बनाकर आपूर्ति करता है।
कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर यह दो ऑक्सीजन कान्सेन्ट्रेटर दिये गये है। श्री जैन ने बताया यह मेसर्स एल एण्ड टी एवं मेसर्स एच.पी. लिमिटेड के द्वारा मुहैया कराये गये है। उन्होंने बताया शीघ्र 2 और ऐसे ही कान्सेन्ट्रेटर अस्पताल को उपलब्ध कराये जायेंगे। जिला अस्पताल प्रबंधन ने इन यंत्रों को स्टोर में रखवा लिया है। देखना होगा अस्पताल प्रबंधन कब तक इनका उपयोग प्रारंभा करके जनउपयोगी बनाता है।
अप्रैल के सत्रहवें दिन 140 मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव..
दमोह। उपचुनाव के मतदान दिवस अर्थात अप्रैल के सत्रहवें दिन दमोह में फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है। आज 140 मरीजों की रिपोर्ट आई पाजेटिव.. है जबकि 16 अप्रैल को 82 रिपोर्ट ही पाजेटिव रही थी। इसके पूर्व 15 अप्रैल को 128 मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई थी। इधर लगातार तीन दिनों से कोरोना मौत के आंकड़े भी चोकाने वाले आ रहे है। लेकिन अधिकारिक तौर पर इनकी पुष्टि नहीं की जा रही है।
आज जो 140 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें मारा दमोह से 01, नरसिंहगढ़ से 03, पटेरा नाका दमोह से 01, जबलपुर नाका से 01, राजीव गाँधी कॉलोनी दमोह से 01, कोटातला से 02, घनश्याम पुरा से 01, बटियागढ़ से 05, नरसिंह मुहल्ला दमोह से 01, जटाशंकर दमोह से 01, सिंधी कैम्प से 01, सेट्रंल बैंक के पास दमोह से 01, स्टेशन चैराहा से 02, गौरीशंकर तिगड्डा से 01, विजय नगर से 02, टण्डन बगीचा से 01, दमोह से 03, फुटेरा कॉलोनी से 01, भोराटा से 01, चंदोरा से 01, हिनौता से 04, संजय वार्ड हटा से 03, गौरीशंकर वार्ड हटा से 03, हिनौता कला से 04, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 01, नबोदय वार्ड हटा से 02, सीतानगर हटा से 01, सुभाष वार्ड हटा से 01, मोनगना हाल हटा से 01, हटा से 10, चंडीजी वार्ड हटा से 02, दुपरिया से 01, तेवरिया हटा से 01, फतेहपुर से 02, मडियादो से 02, शास्त्री वार्ड हटा से 04, रुसल्ला हटा से 01, हारट से 01, पंजी हटा से 01, भरतला हटा से 02, खैरा पथरिया से 02, वार्ड 11 हिण्डोरिया से 01, जबाहर वार्ड हटा से 01, बकान से 01, कुआखेडा से 01, हरदुआ से 01, गाँधी वार्ड हटा से 01, रनेह से 01, पथरिया से 06, पटना हटा से 01, खेजरा पथरिया से 01, भरतलाई से 01, लिधौरा से 01, रमाकवि वार्ड हटा से 01, विनती से 02, कमला नेहरू वार्ड हटा से 02, बंडा हटा से 02, नोहटाकला से 01, तेदूखेडा से 01, बांसाकला पथरिया से 01, गाईड लाईन दमोह से 01, नंदरई पथरिया से 01, वार्ड 08 पथरिया से 03, पंलदी चैराहा दमोह से 01, किन्दरौ से 02, वार्ड 03 पथरिया से 01, नोरू से 01, फुटेराकला से 01, वार्ड नं 12 पथरिया से 02, फुटेरा वार्ड नं 02 दमोह से 01, वसुधरा से 02, पुराना थाना दमोह से 02, सुभाष कॉलोनी से 02, विवेकानंद नगर दमोह से 02, कृश्चियन कॉलोनी से 01, असाटी वार्ड नं 02 से 02, वार्ड नं 09 पथरिया से 02, बांसा से 01, टीला से 01, वार्ड नं 04 पथरिया से 01, वार्ड नं 15 पथरिया से 01, बोतराई से 01, वार्ड नं 05 पथरिया से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें
0 Comments