Ticker

6/recent/ticker-posts

महंगाई के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन.. मोदी सरकार के अच्छे दिन के जुमले की खिल्ली उड़ाई.. इधर अमृत महोत्सव मे शामिल होने भाजपा नेता अहमदाबाद रवाना.. गढ़ाकोटा में रहस मेले का मंत्री गोपाल भार्गव ने किया शुभारंभ

 महंगाई के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन.. 

दमोह। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश में भाजपा की शिवराज सिंह सरकार के कार्यकाल में आवश्यक वस्तुओं की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर किसान कांग्रेस सेवादल पिछड़ा वर्ग कांग्रेस दलित शक्ति युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओ ंने मोदी सरकार के अच्छे दिन के जुमले की खिल्ली उड़ाते हुए सवाल किए कि बताओं किस किसके अच्छे दिन आए है..?

महगाई के विरोध में बुधवार शाम आयोजित विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस ज एकत्रित हुए। इसके बाद कांग्रेस जन हाथों में सिलेंडर की तख्ती लिए हुए रैली के रूप में घंटाघर होते हुए अंबेडकर चैराहे पहुंचे। जहां पर आयोजित नुक्कड़ सभा में जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री रतन जैन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा, संगठन प्रभारी कल्लन जैन, किसान कांग्रेस  अध्यक्ष नितिन मिश्रा, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर राय ने संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी खुद का एवं अडानी अंबानी का विकास करने में लगी है आम जनता को हो रही परेशानी से से कोई मतलब नहीं । 

शहर अध्यक्ष यशपाल ठाकुर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बादशाह खान उपभोक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जया ठाकुर, श्रीमती कमला निषाद, एससी सेल के अध्यक्ष अजय जाटव, दलित शक्ति अध्यक्ष भरत अहिरवाल ने कहा कि पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों से आम जनमानस का जीना मुश्किल हो गया है मोदी सरकार आम जनता से चल कर रही है। पार्षद दल की ओर से सेवादल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूत, समाजसेवी संतोष भारती, पार्षद विक्रम ठाकुर, श्रीमती गीता लोधी, युवक कांग्रेस  अध्यक्ष मंजीत यादव, शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस अफजल खान ने कहा कि सरकार को युवा बेरोजगार और किसानों की कोई फिक्र नहीं है वह सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। 

कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष तेजीराम रोहित, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगवानदास चैधरी, समाजसेवी संतोष भारती, राजा राय, अजय सरवरिया, केके अग्रवाल, धन सिंह राजपूत, पार्षद राजा रौतेला, मिक्की चंदेल, गौरव पटेल, ललित नायक, आशुतोष शर्मा, अमर सिंह ठाकुर, वीर सिंह ठाकुर, छोटू दुबे, जीशान पठान, अमित बर्दिया, राजेश खरे, बिरजू दुबे, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, मार्तण्ड सिंह, धन सिंह राजपूत, मनीष पांडे, पप्पू कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, उबेद गौरी, उमा शंकर पांडे, राजू ठाकुर, राजीव ठाकुर, रजनीश लाखनसिंह, दीनदयाल पटेल, धर्मेंद्र अहिरवाल, अल्ताफ अली, शमीम कुरेशी, अनिल जैन, प्रजु यशोधरण, फारुख भारती, गणेश प्रजापति, कुड्डूस चिश्ती, प्रकाश बंसल, अभिषेक डिम्हा, विजय रैकवार, सोनू जैन, नरेश अरवाल, सोनू अग्रवाल, बिंदु पाटोदिया, वीरेन चैबे, रशीद भाईजान, बसंत कुशवाहा, संजय मसीह, गोपाल रैकवार, शैलेन्द्र जड़िया, सौरभ अयाची, प्रशांत हजारी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पदयात्रा को दिखायंगे हरी झंडी 

दमोह। आजादी के 75 वर्ष को देश भर मे अमृत महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 12 मार्च को साबरमती आश्रम के निकट अहमदाबाद मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य व केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा महोत्सव का शंखनाद किया जाएगा। अमृत महोत्सव के शुरुआत के साथ साबरमती आश्रम से दांडी पदयात्रा प्रारम्भ होगी जिसे प्रधानमंत्री श्री मोदी हरी झंडी दिखाकर दांडी पदयात्रा को रवाना करेंगे।

इस महोत्सव मे शामिल होने के लिए दमोह से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कविता राय, किसान मोर्चा अध्यक्ष गोपाल पटेल, जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन, सह-प्रभारी मोन्टी रैकवार, मंदीप यादव, रामस्वरूप राय, सहारा ठाकुर, अनिता खरे, वर्षा रैकवार, संगीता ठाकुर, विनोद राय, जितेन्द्र पटेल, रणधीर दाहिया, जगेन्द्र सिंह आदि आज दमोह से अहमदाबाद रवाना हुए।

गढ़ाकोटा में पांच दिवसीय रहस मेले का शुभारंभ..

गढाकोटा में मप्र के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव का शुभारंभ किया। श्री भार्गव ने कहा कि पूरे प्रदेश के सबसे पुराने दो मेलों में से एक गढ़ाकोटा का रहस लोकोत्सव भी शामिल है जिसे अधिक से अधिक लोकोपोयोगी बनाने के पूरे मन से प्रयास किए गए है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री संजय दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, रहली एसडीएम एवं मेला के नोडल अधिकारी श्री जितेन्द्र पटेल, तहसीलदार श्री कुलदीप पाराषर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

गढाकोटा में आयोजित पांच दिवसीय रहस लोकोत्सव में 10 एवं 11 मार्च को निःषुल्क स्वास्थ्य, विकलांगता और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाये गए है। इनमें सभी प्रकार के रोगों की जांच करने के लिए मुंबई, इंदौर और सागर से विशेषज्ञ डॉक्टर तथा मशीनें बुलाई गई हैं, जिनके द्वारा मरीजों का परीक्षण व जांचे करके निःषुल्क दवाइयां वितरित की जाएंगी। शिविर में डॉक्टरों द्वारा मेडिकल बोर्ड में विकलांगों का परीक्षण करके उनके विकलांगता प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे तथा विकलांग बंधुओं को विभिन्न प्रकार के उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, कान की मशीन,बैसाखी इत्यादि भी प्रदान की जाएगी। 

श्री भार्गव ने कहा कि विधानसभा रहली का कोई भी बीमार व्यक्ति बिना इलाज के नहीं रहेगा। सभी प्रकार की बीमारियों जिनमें किडनी, लीवर, ह्रदय संबंधी, कूल्हे, घूटने जो भी बीमारियों हो उनका पूरा निःशुल्क इलाज कराया जाएगा। उन्होंने लोगों का आव्हान किया कि अपने आयुष्मान कार्ड लोकोत्सव में निःशुल्क बनवा लें। रहली विधानसभा में कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहें।        

                                      

जिला पंचायत के सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले ने कहा कि पांच दिवसीय रहस लोकोत्सव में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। 12 मार्च को मिशन नगरोदय कार्यक्रम और किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 13 मार्च को आजीविका मिषन महिला एवं स्व सहायता समूहों की महिलाओं का सम्मेलन एवं प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 14 मार्च को पंचायती राज एवं हितग्राही सम्मेलन मेला समापन समारोह होगा।

Post a Comment

0 Comments