तीन बाइक सवारों को टक्कर मारकर बोलेरो चालक फरार
दमोह सागर स्टेट हाई वे पर गढ़ाकोटा चनऊआ के पास बुधवार रात अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात सफेद रंग की बोलेरो ने तीन मोटरसाइकिल चालकों को टक्कर मारकर कहर बरपाने में कोई कसर नही छोड़ी। जिससे एक मोटरसाइकिल सवार की पत्नी आरती पटेल निवासी दमोह की मौके पर मौत हो गई ओर पति भोले पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही इनका डेढ़ साल का बच्चा यश गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिन्हे दमोह रिफर किया गया। घटना में दो अन्य मोटरसाइकिल चालकों को भी गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें सागर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही घायलों को देखने युवा भाजपा नेता अभिषेक भार्गव गढ़ाकोटा अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर घायलों को।दमोह तथा सागर रैफर कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरती पति भोले पटेल निवासी सिविल वार्ड 9 अपने बच्चे के साथ मोटर साइकिल से इछावर से दमोह वापस जा रहे थे रास्ते में चनौआ के पास सागर से आ रही सफेद रंग की तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने दंपत्ति को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे आरती पति भोले की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही भोले गंभीर रूप से घायल हो गया एवं उनका डेढ़ माह का लड़का यश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा लाया गया। जहां से उसे दमोह की जिला अस्पताल रेफर किए जाने के बाद 108 से रात 10:30 बजे जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
वही अज्ञात बोलेरो ने रास्ते मे दो अन्य मोटरसाइकिल चालको को भी टक्कर मार दी जिनमे चिंन्नू पिता किसुन लड़िया किशनगंज एवं उसका पुत्र उमेश घायल हो गया वहीं अन्य एक मोटरसाइकिल चालक माखनलाल शंकरलाल कुर्मी निवासी गिरवर को भी गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें सागर रेफर किया गया। जानकारी लगते ही गढ़ाकोटा थाना पुलिस पहुंची ओर मर्ग कायम कर जांच मे लग गई है। रवि सोनी की रिपोर्ट
0 Comments