Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज से.. यातायात व्यवस्था मे परिवर्तन, नामिनेशन में 02 व्यक्ति ही आयेंगे.. राष्ट्रीयकृत पार्टियों के पदाधिकारियों की बैठक आज.. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उपचुनाव तैयारियों की समीक्षा की..

 नामांकन दाखिल दौरान यातायात व्यवस्था मे परिवर्तन

दमोह। दमोह के विधानसभा दमोह 55 मे उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की जा चुकी हैं। आज 23 मार्च 2021 से 30 मार्च 2021 तक विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल प्रक्रिया अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय दमोह में होगी संपन्न होगी। नामांकन दाखिल दौरान यातायात व्यवस्था मे परिवर्तन किया जाना आवश्यक होगा। प्रतिबंधित मार्ग-जबलपुर नाका चैकी से रेड रोज रेस्टॉरेंट तक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जबलपुर नाका चैकी तक, सालोमन बंग्लाध्रेड रोज रेस्टॉरेंट से कलेक्टेट कार्यालय होते हुये जबलपुर नाका चैकी तक होगा। वैकल्पिक मार्ग-जबलपुर की ओर से आने वाले समस्त वाहन जबलपुर नाका चैकी से वैशाली नगर होते हुये बस स्टैंड आ जा सकेगे। कीर्ति स्तंभ की ओर से आने वाले वाहन चीर घर से होते हुये सिविल वार्डध्वैशाली नगर से जबलपुर की ओर आ जा सकेगें। बस स्टैंड से वाहन किल्लाई नाका होते हुये वैशाली नगर से जबलपुर की ओर आ जा सकेगें।

 उपचुनाव तैयारियों की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए..

दमोह। विधानसभा उप-निर्वाचन दमोह-55 के निर्वाचन सबंधी तैयारियों के सबंध में आज संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री धरनेन्द्र कुमार जैन एवं श्री मोहित बुंदस ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी की मौजूदगी में तैयारियों की समीक्षा कर सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चोहान, एडीशनल कलेक्टर नाथू राम गौड़, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर, एसडीएम एवं रिर्टनिंग आफीसर राकेश मरकाम सहित सबंधित नोडल अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जैन एवं श्री बुंदस ने आर्दश आचार संहिता, मीडिया मानीटरिंग सहित विभिन्न बिंदुओ पर विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अवैध शराब के विरूद्ध सतत् कार्रवाई के लिए कहा। साथ ही पुलिस और सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण करने के लिए कहा। साथ ही कहा डेली रिर्पोटिंग की जाये। बैठक मे खाद्य अधिकारी से कहा गया पेट्रोल पंपो की चैकिंग सतत् होती रहे। आर्म्स जमा करवा लिये जायें। पुलिस अधीक्षक श्री चैहान ने आर्म्स जमा की स्थिति से अवगत कराया। 

उपजिला निर्वाचन अधिकारी, श्री अभिषेक सिंह ठाकुर के द्वारा बताया गया विधानसभा उपनिर्वाचन 2021 हेतु जिले में बी.यू, सी.यू., एवं ब्ही.ब्ही.पी.ए.टी. उपलब्ध है के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।  इस संबंध में संयुक्त, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,भोपाल,म.प्र. के द्वारा निर्देशित किया गया कि सेक्टर अधिकारी से सही जानकारी प्राप्त की जावे। माईक्रोआब्जर्वर में विधानसभा क्षेत्र के भी अधिकारी लिए जा सकते है , इनका चयन करते हुए अतिशीघ्र प्रशिक्षण दिया जावे । कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए श्रीमति संगीता त्रिवेदी CMHO  द्वारा बताया गया कि अन्य जिलों से सामग्री प्राप्त कर ली गई है और मतदान केन्द्रवार किट तैयार की जा रही है । कीर्तिकाम दुबे नोडल अधिकारी MCMC द्वारा ब जिले के केविल नेटवर्क आदि के संबंध में जानकारी दी। साथ ही सोशल मीडिया की मानीटरिंग हेतु फेसबुक, ब्हाटसएप् के ग्रप की मानीटरिंग की जा रही है ,इस संबंध में श्री मोहित बुंदस संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र के द्वारा पूछा गया आप सर्टीफिकेशन कैसे करते है, इसके लिए आपको एम.सी.एम.सी. की निर्देशिका में अंकित 12 बिन्दुओं का अध्ययन कर लिया जाये।

                                          

स्वीप प्लान में सी-विजिल एप का सम्मिलित किया जावे , एप का प्रचार-प्रसार किया जावे , आगामी बैठकों में ईसीआई के वीडियों को आवश्यक रुप से दिखाया जावे । आई.टी. प्रभारी श्री महेश अग्रवाल के द्वारा वेवकास्टिंग एवं जी.पी.एस. के संबंध में जानकारी दी।  अभ्यर्थियों के नामाकंन एवं विभिन्न प्रकार के अनुमती की आनलाईन व्यवस्था हेतु रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय में सेटअप किया गया है , अभ्यर्थियों के नामाकंन भरने, शपथ-पत्र अपलोड करने तथा विभिन्न प्रकार की अनुमती की व्यवस्था आॅनलाईन वेबसाइट ‘‘सुविधा‘‘ में उपलब्ध है, इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है । 180 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग तथा मतगणना परिसर की वेबकास्टिंग हेतु तैयारी चल रही है। श्री हेमंत चैहान पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण हो चुका है , सभी मतदान केन्द्रो का भ्रमण किया गया है , जिसमें अति संवेदनशील मतदान  केन्द्र एवं संवेदनशील मतदान केन्द्र है चिन्हकंन कर लिया गया है ।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी, श्री अभिषेक सिंह ठाकुर के द्वारा रुट चार्ट के संबंध में बताया गया कि 50 सीटर-14 बस, 40 सीटर-44 बस, मिनी बस-37 है कुल 95 रुट बनाए गये है । नाम-निर्देशन की तैयारी चल रही है इस संबंध में श्री मोहित बुंदस के द्वारा बताया गया प्रत्येक सभा स्थलों की वीडियों रिकार्डिंग की जावे और फोटो एवं वीडियों आयोग को भेजे जावे । वोटिंग प्रतिशत बढ़े, इसके लिए सभी प्रयास किये जावे ,ताकि मतदाताओं से कोविड-19 के संक्रमण के भय को दूर किया जा सके । नोडल अधिकारी स्वीप को निर्देशित किया गया कि नारेंध्स्लोगन लिखे जावे बालपेंटिंग बनाई जावे । उक्त संबंध में श्री अभिषेक सिंह ठाकुर उपजिला निर्वाचन अधिकारी ,दमोह के द्वारा बताया गया यह कार्य नगरपालिका के माध्यम से किया जा रहा है।

कलेक्टर ने रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय का जायजा

दमोह। दमोह विधानसभा उपचुनाव 2021 क्षेत्र-55 के लिये होने जा रहे निर्वाचन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी आज शाम रिटर्निंग आफिसर कार्यालय पहुंचे और निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नाम निर्देशन फार्म जमा होने वाले स्थल के साथ नाम निर्देशन के समय होने वाली प्रक्रिया के संबंध में रिटर्निंग आफिसर श्री राकेश मरकॉम से चर्चा की। उन्होंने सहायक रिटर्निंग आफिसर के कक्ष सहित परिसर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौड़, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ठाकुर, सहायक रिटर्निंग आफिसर डॉ बबीता राठौर, नायब तहसीलदार श्री विजय साहू एवं नायब तहसीलदार रंजना यादव सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

एमसीएमसी समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो का जायजा


दमोह। विधानसभा उपचुनाव 2021 के अंतर्गत मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति एमसीएमसी  के कंट्रोल रूम पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी ने समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने इलेक्ट्रानिक मीडिया, समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर रखी जा रही निगरानी के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एमसीएमसी दमोह का मोबाइल नं. 7880203392 नंबर सभी ग्रुपों पर तत्काल जोड़ा जाये। उन्होंने कंट्रोल रूम में विद्युत व्यवस्था 24 घंटे रखने निर्देशित किया। इस मौके पर मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति के सदस्य सचिव जनसंपर्क अधिकारी श्री बाईए कुरैशी, नोडल श्री  कीर्तिकाम दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रीयकृत पार्टियों के पदाधिकारियों की बैठक आज

दमोह। विधानसभा उप-निर्वाचन 2021 विधानसभा क्षेत्र 55 दमोह  के उपचुनाव को लेकर आज 23 मार्च  को दोपहर 12 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय कृत पार्टियों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया बैठक में नाम निर्देशन की प्रक्रिया के संबंध में ऑनलाईन एवं आफलाईन प्रक्रिया, सभी प्रकार के अनुमति के संबंध में (सुविधा पोर्टल), तथा अन्य ऑनलाईन प्रक्रिया एव आफलाईन प्रक्रिया के संबंध में बताया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधितों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments