Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दमोह में मेडिकल कॉलेज, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा ने राहुल सिंह के नाम को हरी झंडी दी.. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केविनेट मंत्री गोपाल भार्गव व भूपेंद्रसिंह के अलावा विधायक रामबाई भी भाजपा के मंच पर पहुची..

 मुख्यमंत्री ने दमोह में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया

दमोह। हेलीकॉप्टर से दमोह पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव भूपेंद्र सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को विभिन्न आयोजनों में शिरकत की इस दौरान दमोह में मेडिकल कालेज सहित अन्य कार्यों का भूमि पूजन शिलान्यास जहां संपन्न हुआ वही विधानसभा उपचुनाव में राहुल सिंह ही भाजपा प्रत्याशी होंगे इस बात पर भी मुहर लगा दी गई।

दमोह के होमगार्ड ग्राउंड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर निर्धारित समय से करीब घंटे भर की देरी से उतरा। हैलीपैड पर मुख्यमंत्री श्री चैहान का हुआ आत्मीय स्वागत किया गया। यहां से मुख्यमंत्री सीधे नील कमल गार्डन पहुंचे जहां उन्होंने प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक करते हुए प्रदेश सरकार की मनसा को स्पष्ट किया। 

यहां से मुख्यमंत्री जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए आगामी विधानसभा उपचुनाव में जी जान से अभी से जुट जाने की नसीहत दी। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने दमोह मेडिकल कॉलेज का कार्य समय पर शुरू होने पर पूरा होने की बात कही वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में साफ किया कि आगामी उप चुनाव में राहुल सिंह ही भाजपा प्रत्याशी होंगे।
भाजपा कार्यालय से मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के नेता सुभाष कॉलोनी पहुंचे जहां उन्होंने मन्नूलाल अहिरवार के घर भोजन किया तथा उसके बाद सीएम का काफिला अंबेडकर चैक पहुंचा जहां संत रविदास जयंती समारोह में वह शामिल हुए यहां से मुख्यमंत्री तहसील ग्राउंड पहुंचे जहां सी.एम.किसान कल्याण योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम एवं जिला स्तरीय हितग्राही सम्मेलन में भागीदारी तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। वहीं मेडिकल कालेज सहित अन्य कार्यो का भूमिपूजन, शिलान्यास लोकापर्ण किया गया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के साथ सभी कार्यक्रमों में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद खजुराहो वीडी. शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह,, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, विधायक पीएल. तन्तुवाय, धमेन्द्र सिंह लोधी, श्रीमती रामबाई सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, डॉ.रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व विधायक लखन पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मालती असाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे। 

मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में भाजपा नेताओं के साथ पथरिया विधायक श्रीमति रामबाई की मौजूदगी उल्लेखनीय रही। खासकर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनकी रामबाई की मौजूदगी को लेकर उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाए भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। वहीं प्रशासन की ओर से कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला, आईजी अनिल शर्मा, कलेक्टर तरुण राठी और एसपी हेमंत सिंह भी मुख्यमंत्री के साथ सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए। अभिजीत जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments