Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रीवा मैं ध्वजारोहण करेंगे.. मंत्री गोपाल भार्गव सागर, भूपेंद्र सिंह जबलपुर, गोविंद सिंह राजपूत छिंदवाड़ा, तुलसी सिलावट इंदौर मैं करेंगे ध्वजारोहण.. दमोह में कलेक्टर करेंगे या राहुल सिंह अभी तय नहीं..

 गणतंत्र दिवस पर CM शिवराज सिंह रीवा मैं ध्वजारोहण करेंगे

भोपाल। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के 31 जिलों में मुख्यमंत्री सहित प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे वही बाकी जिलों में पूर्व की तरह कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। हालांकि कुछ जिलों में उम्मीद की जा रही है कि कलेक्टर की जगह कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त निगम मंडल के अध्यक्ष के नाम ध्वजारोहण हेतु तय किए जा सकते हैं। 
  
मुख्यमंत्री सहित 31 मंत्रियों के जिले निर्धारित कर दिए गए हैं।  इनमें अधिकांश जिले संबंधित मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्र के आसपास या पसंद वाले जिले माने जा रहे हैं केवल कुछ मंत्रियों के जिलों को छोड़कर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण करने इस बार विंध्य जाएंगे वह रीवा जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे। इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा में कभी उनके मंत्रिमंडल के कैबिनेट मंत्री रहे गोविंद राजपूत ध्वजारोहण करेंगे। जबकि सागर में मंत्री गोपाल भार्गव, जबलपुर में मंत्री भूपेंद्र सिंह, इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट, मंदसौर में मंत्री जगदीश देवड़ा, खंडवा में मंत्री विजय शाह, शिवपुरी में मंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ध्वजारोहण करके मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।


 इसी तरह उमरिया में मंत्री मीना सिंह, हरदा में मंत्री कमल पटेल, पन्ना में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सीहोर में मंत्री विश्वास सारंग, रायसेन में मंत्री प्रभु राम चौधरी, गुना में मंत्री महेंद्र सिंह, ग्वालियर में मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर, बड़वानी में मंत्री प्रेम सिंह, नीमच में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, होशंगाबाद में मंत्री उषा ठाकुर, भिंड में मंत्री अरविंद भदौरिया तथा उज्जैन में मंत्री मोहन यादव ध्वजारोहण करके मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

मंत्री हरदीप सिंह डंग राजगढ़ में, मंत्री राज्यवर्धन सिंह धार में, राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा मुरैना में, राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार शाजापुर में, राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल सतना में, राज्यमंत्री रामकिशोर काबरे बालाघाट में, राज्यमंत्री बृजेंद्र यादव अशोकनगर में, राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ बैतूल में और राज्य मंत्री ओपी एस भदौरिया छतरपुर मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

इन 31 जिला मुख्यालयों के अलावा  प्रदेश के शेष 21 जिला मुख्यालयों पर कलेक्टरों की ध्वजारोहण करने की संभावना है वही कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त कुछ निगम मंडल के अध्यक्ष को भी उनसे संबंधित जिलों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि यह अभी तय नहीं हुआ लेकिन फिर भी उम्मीद की जा रही है। खास तौर पर आगामी विधानसभा उप चुनाव को ध्यान में रखकर दमोह जिला मुख्यालय पर कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त वेयरहाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन राहुल सिंह का नाम ध्वजारोहण हेतु घोषित कर दिया जाए तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments