Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह जिले में कोविड-19 केस चौबीस सौ और एक्टिव केस दो सौ के पार.. नवंबर के 27 वे दिन 10 पॉजिटिव रिपोर्ट.. विवेकानंद नगर नया हॉटस्पॉट.. पांच ने जीती कोरोना की जंग.. अभी 403 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष..

टोटल  कोविड केस 2408,  ठीक 2117, मौत 71..

दमोह। जिले में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। नवंबर के 27 वे दिन 10 नए मरीज मिलने से टोटल कोविड-19 केस बढ़कर कर 2408 हो गए हैं। हालांकि आज 5 मरीजों ने कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी भी की है। जिससे ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़कर 2117 हो गई है। जबकि कोरोना के इलाज के दौरान 71 लोगों की जान जा चुकी है वही एक्टिव केस दो सौ के पार हो चुके है। 403 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

शहर के विवेकानंद नगर क्षेत्र में नए मरीजों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे कहा जा सकता है कि यह क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। आज जो 10 नए मरीज सामने आए हैं उनमें से दो विवेकानंद नगर से है इसी तरह पथरिया के वार्ड 7 से फिर एक नया मरीज मिला है। इंद्र मोहन नगर सुभाष कॉलोनी एवं पुराना थाना क्षेत्र से भी एक एक नया मरीज मिला है। ग्रामीण इलाकों में जबेरा के पड़रिया थोबन, हटा के खमरगौर, तेंदूखेड़ा तथा पथरिया से एक एक नया मरीज मिला है। आज के मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 जांच हेतु भेजे भेजे गए प्रकरण 44120 है। 43717 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिनमें पॉजिटिव 2408 तथा ठीक हुए 2117 है। 

Post a Comment

0 Comments