Ticker

6/recent/ticker-posts

अक्टूबर के पहले दिन 34 नए पॉजिटिव केस मिले 17 पुराने मरीजों ने की घर वापसी.. इधर जिला अस्पताल में बुजुर्ग मरीज की कोरोना से मौत के बाद.. अंतिम संस्कार हेतु वाडी ले जाने.. 6 घंटे बाद भी नहीं पहुचे नपा के कर्मचारी..

 34 नए पॉजिटिव, 17 पुराने मरीजों की घर वापसी

दमोह। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मरीजों की रिपोर्ट के मामले में अक्टूबर का पहला दिन भी टेंशन भरा रहा आज जहां 34 नए मरीज सामने आए हैं वही 2 मरीजों की मौत की खबर भी सामने आई। जबकि 17 पुराने मरीजों ने कोरोना की जंग जीत कर घर वापसी की। जिले में अब टोटल कोविड केस साढे सत्रह सौ हो गए है। इधर करीब साढ़े ग्यारह सौ मरीजो ने कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी कर चुके है। अभी 360 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है। जबकि कोरोना से मृत मरीजो की संख्या पांच दर्जन को पार कर चुकी है। 

दमोह जिले में आज भी कोरोना से 2 मरीजों की मौत की खबर सामने आई है। जिनमे जैन समाज के एक वरिष्ठ नागरिक की जिला अस्पताल में तथा सिंधी समाज के वरिष्ठ सदस्य की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हुई है। जिला अस्पताल में सुबह कोरोना से मौत के बाद दोपहर 12 बजे तक प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप श्मशान घाट तक शव ले जाने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी नही पहुचे थे। जिसके बाद परिजनों को अपने स्तर पर शव को मुक्तिधाम भिजवाने के लिए दो लोगों को पांच पांच सो रुपए देना पड़ा। तब कहीं जाकर साव श्मशान घाट तक पहुंच सका और अंतिम संस्कार की क्रिया संपन्न हो पाई।

आज के 34 पॉजिटिव केस की डिटेल..


दमोह जिले में 01 अक्टूबर 2020 को जो 34 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें फीमेल मरीज 05 की बालिका से लेकर 76 वर्ष की बुजुर्ग तक है। जबकि मेल मरीज 20 साल के युवक से लेकर 80 वर्ष के बुजुर्ग हैं। नए मरीजों में आम चैपरा से 02, ग्राम नदना थाना दमोह से 01, सुभाष कॉलोनी से 02, विवेकानंद नगर से 03, गउपुरा से 01, तीनगुल्ली से 01, पथरिया पटेरा से 2, लुहारी से 01, पुलिस लाईन दमेाह से 01, सिविल वार्ड नं 01 से 01, फुटेरा वार्ड 02 से 01, थाना नोहटा से 03, गनेश मंदिर के पास नोहटा से 01, वार्ड 11 पथरिया से 02, असाटी वार्ड नं 01 से 01, मांगज वार्ड 05 से 02, पुराना बाजार 01 से 01, असाटी वार्ड से 01, पलंदी चैराहा से 01, हटा से 01, जबलपुर नाका से 01, हिण्डोरिया से 01, जिला जैल दमोह से 01, सिविल वार्ड 05 से 01, वार्ड नं 03 से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने दी।

Post a Comment

0 Comments