Ticker

6/recent/ticker-posts

अक्टूबर के 11 वे दिन दस पॉजिटिव रिपोर्ट.. शहर का मागंज वार्ड पलंदी चोराहा क्षेत्र बना नया हाट स्पाट.. आज फिर मिले 3 नए मरीज मिले.. इधर 12 योद्धाओं ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की.. अभी 308 रिपोर्ट आना शेष..

 अक्टू. के 11 वे दिन 10 पॉजिटिव 12 ने जीती कोरोना से जंग

दमोह। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण गिरफ्तार धीमी होने के बावजूद नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। अक्टूबर के 11 वे दिन 10 नए मरीज मिलने से टोटल कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर 1919 हो गई है। इधर 12 पुराने मरीजों ने कोरोना की जीत कर घर वापसी की है। जिस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1470 हो गई है। जबकि अभी 308 रिपोर्ट आना बाकी है। कल की तरह आज भी पलन्दी चैराहा क्षेत्र में नए मरीजों को मिलने का सिलसिला जारी रहा है आज भी यहां 3 नए मरीज मिले हैं, जिससे कहा जा सकता है कि यह इलाका फिलहाल कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तक टेस्ट हेतु भेजो गए प्रकरण 24551 है। इनमें से 24394 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसमें 1919 रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। जिनमे से ठीक हुए व्यक्ति 1470 है। और 308 रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में आज जो दस पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें फीमेल मरीज 50, 54 और 72 वर्ष की है जबकि मेल 35 वर्ष के युवा से लेकर 97 वर्ष के बयोवृद्ध मरीज शामिल हैं। नए मरीजों में मागंज वार्ड एक पलंदी चैराह से तीन, पटेरा के वार्ड पांस से 02, लखनी, हटा, पथरिया, अर्थखेडा, सविल वार्ड 07 से एक एक मरीज मिले है। इधर आज जिन 12 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुए इनमें पथरिया कोविड केयर सेंटर से 02, बटियागढ़ कोविड केयर सेंटर से 02, हिण्डोरिया कोविड केयर सेंटर से 01 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 06 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए।

Post a Comment

0 Comments