Ticker

6/recent/ticker-posts

सितंबर के 29 वे दिन 28 पाजेटिव रिपोर्ट.. टोटल कोविड केस हुए 1687.. इधर कोरोना की जंग जीतने वाले हुए 1112.. हटा में एक ही परिवार के 6 से 9 वर्ष के.. तीन मासूम बच्चों की रिपोर्ट भी पाजेटिव आई..

 सितंबर के 29 वे दिन 28 पाजेटिव रिपोर्ट आई

दमोह। जिले में कोरोना का संक्रमण अब हटा पथरिया जैसे कस्बाई इलाकों में भी जमकर असर दिखा रहा। सितंबर के 29  वे दिन 28 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनको मिलाकर जिले में टोटल कोविड-19 केसों की संख्या 1687 हो गई है इधर कोरोना की जंग जीतने वालों की संख्या में भी इजाफा जारी है आज के हेल्थ बुलेटिन में ठीक हो कर घर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या 1112 दर्शाई गई है। जबकि 386 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

सितंबर माह में प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफे के बीच 29 सितंबर को 1 दिन पूर्व की तुलना में कम मरीज मिले हैं आज जो 28 पॉजिटिव के सामने आए हैं उनमें अधिकांश हटा तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। हटा में राय चैराहा क्षेत्र के एक परिवार के तीन बच्चों की रिपोर्ट भी पाजेटिव आई है। जो 6 से 9 वर्ष के बीच के है। इधर जबेरा कोविड केयर सेंटर से 01, विवेकानंद कोविड केयर सेंटर से 01 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 03 कुल पांच कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। आज 5 मरीजों के कोरोना की जंग जीत कर घर वापसी के प्रेस नोट के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 10 49 बताई गई है जबकि रात 9 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में यह संख्या 1112 बताई जा रही है।

आज मिले 28 पॉजिटिव केस का डिटेल..

दमोह जिले में 29 सितम्बर 2020 जो 28 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें फीमेल मरीज 13 से 85 वर्ष के बीच की तथा मेल मरीज 06 साल के बच्चें से लेकर 65 वर्ष के मरीज तक शामिल हैं। नए मरीज वार्ड नं 02 कंटगी जबलपुर से 01, खेजरा लखरौनी पथरिया से 01, वार्ड नं 5 पथरिया से 01, डिगीवर्धा से 01, पौडी से 03, हटा से 01, कमला नेहरू वार्ड हटा से 02, शास्त्री वार्ड हटा से 03, राम गोपाल वार्ड हटा से 01, राय चैराहा हटा से 03, हजारी वार्ड हटा से 03, वधा पटेरा हटा से 01, वार्ड नं 05 पटेरा से 01, वार्ड नं 04 पथरिया से 01, वार्ड नं 01 पथरिया से 01, पुराना बाजार से 01, कृश्चियन कॉलोनी से 01, फुटेरा वार्ड नं. 03 दमोह से 01, खजरी मुहल्ला दमोह से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने दी।

Post a Comment

0 Comments