सितंबर के 28 दिन कोरोना केसों की हाफ सेंचुरी..
दमोह। सितंबर का 28 वा दिन भी कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावित रहा है आज सामने आई जांच रिपोर्टों में 50 केस पॉजिटिव आए हैं जिससे जिले में टोटल कोविड-19 केसों की संख्या 1660 हो गई है। इधर जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों से 17 योद्धाओ ने कोरोना की जंग जीत कर घर वापसी की है। बाहर की अस्पतालों से भी स्वस्थ्य होने वाले 14 मरीजों की जानकारी सामने आई है। जिससे अभी तक जिले के स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 1044 हो गई है। वहीं जबकि अभी 400 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
सोमवार 28 सितंबर को जो 50 नए मरीज सामने आए हैं उनमें महिला मरीज 23 से 76 वर्ष के बीच की है। वही मेल मरीजो में 13 साल के बच्चे से लेकर 65 वर्ष के बुजुर्ग तक शामिल है। आज मिले मरीज भी गांव देहातो से लेकर शहर कॉलोनी तक के हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना का संक्रमण हर क्षेत्र के साथ हर उम्र के लोगों पर अपना असर दिखा रहा है तथा सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा की जा सकती है।
जिले के सेंटरों से 17 बाहर से 14 ठीक हुए..
दमोह जिले में 28 सितम्बर 2020 को 1जिले के कोविड केयर सेंटरों से 17 मरीजों ने स्वस्थ्य होकर घर वापसी की है। आज पथरिया कोविड केयर सेंटर से 01, हटा कोविड केयर सेंटर से 01, पॉलीटेनिक कोविड केयर सेंटर से 01, विवेकानंद कोविड केयर सेंटर से 07 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 07 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। दसी तरह से अन्य क्षेत्रों से भी 14 मरीज स्वस्थ्य होकर वापिस लौटे है। जिससे जिले के टोटल स्वस्थ्य मरीजों की संख्या हेल्थ बुलेटिन में 1044 दिखाई गई है।
आज मिले पचास मरीजों की विस्तृत डिटेल.. आज मिले नए 50 मरीजों में नोहटा से 01, नया बाजार न 01 से 03, दमोह से 02, गार्डलाईन दमोह से 01, तेदूखेडा से 01, वार्ड नं 06 पथरिया से 02, वार्ड नं 01 स01, वार्ड नं 09 से 01, लखरौनी से 01, वार्ड नं 14 से 02, वार्ड नं 06 से 04, तिदोनी से 01, तीन गुल्ली से 01, फ्रोफेसर कॉलोनी से 02, विजय नगर से 01, वसुंधरा नगर से 01, इंदिरा कॉलोनी से 02, पुलिस थाना दमोह से 01, जबलपुर नाका स 01, नेमीनगर दमोह से 01, फुटेरा कला से 01, सुभाष कॉलोनी से 02, चैबे मुहल्ला चैराहा से 01, कोरता पिपरिया से 01, मानगढ पोडी से 02, विवेकानंद कॉलोनी से 01, राजघाट पिपरिया से 01, शोभा नगर से 01, वैशाली नगर दमोह से 03, शिव नगर से 01, कोतवाली दमोह से 01, पुरा पायरा से 01, पुराना बाजार नं 02 दमोह से 01, नरसिंहगढ मुहल्ला जबेरा से 01, नया बाजार नं 02 दमोह से 01, वार्ड नं 05 से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने दी।
0 Comments