Ticker

6/recent/ticker-posts

सितंबर के 27 वे दिन 37 पाजेटिव रिपोर्ट आने से टोटल सौलह सौ के पार.. इधर 14 योद्धाओं के कोरोना की जंग जीतने से ठीक होने वाले भी एक हजार के पार हुए.. अभी 413 मरीजों की सेंपलों की जांच रिपोर्ट आना शेष..

 37 नए मरीज मिले 14 पुराने घर पहुचे..

दमोह। जिले में कोरोना के संक्रमण का असर लगातार जोर पकड़े हुए है। सितंबर के 27 वें दिन 37 नए मरीज मिलने से टोटल कोविड 19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1611 हो गई है। इधर 14 मरीजों ने कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी की है। जिससे ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी बड़कर 1013 हो गई है। जबकि 413 लोगों की सेंपल रिपोर्ट आना अभी शेष है। जिले में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या पांच दर्जन को पार कर चुकी है लेकिन हेल्थ बुलेटिन में आज भी मृतक संख्या 33 ही दर्शाइ गई है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या दर्शाने में आज भी बृद्धि देखी गई है।
 रविवार 27 सितंबर को 14 कोरोना योद्धा डिस्चार्ज हुए है। आज विवेकानंद कोविड केयर सेंटर से 09, बटियागढ़ कोविड केयर सेंटर से 01 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 04 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। इस प्रकार आज के 14 कोरोना योद्धाओं को कल के हेल्थ बुलेटिन में दर्ज 992 डिस्चार्ज मरीजों के साथ जोड़ने में कुल संख्या 1006 होती है। लेकिन आज के हेल्थ बुलेटिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1013 दशाई गई है। 

जिससे साबित होता है की होकर बाहर से आने मरीजों के बारे में जानकारी उजागर नहीं की जा रही। सीधे हेल्थ बुलेटिन में अपडेट की जा रही है। 25 सितंबर को भी डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में 63 का इजाफा हेल्थ बुलेटिन में किया गया था। लेकिन मीडिया को जारी होने वाले जानकारी में यह 63 मरीज कहां से ठीक होकर वापिस लोटे इस बारे में जानकारी नहीं दी गई।

आज मिले 37 पॉजिटिव केस का डिटेल.. दमोह जिले में 27 सितम्बर 2020 को जो 37 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें फीमेल मरीज 18 से 79 वर्ष तथा मेल मरीज 18 से 72 वर्ष के बीच के हैं। आज  शिव नगर दमोह से 01, पंजाब बैंक दमोह से 01, मागंज वार्ड 6 से 01, दमोह से 03, बजरिया वार्ड 5 से 01, जटाशंकर कॉलोनी दमोह से 01, सिविल वार्ड 6 दमोह से 01, बजरिया वार्ड 02 दमोह से 01, पुराना थाना दमोह से 02, डोली हटा से 02, शास्त्री वार्ड हटा से 01, एसपीएम नगर से 01, रामगोपाल वार्ड हटा से 01, जबलपुर नाका से 02, बांदकपुर से 06, हरदुआ से 01, मागंज वार्ड 01 दमोह से 01, नोहटा से 03, हरिजन मुहल्ला जबेरा से 01, वार्ड नं 08 दमोह से 01, वंसुधरा कॉलोनी दमोह से 01, जिला जैल दमोह से 01, तीनगुल्ली दमोह से 01, महावीर वार्ड दमेाह से 01, कुडई पटेरा से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने दी।

Post a Comment

0 Comments