Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद के बाद सांसद प्रतिनिधि भी पाजेटिव.. सितंबर के 17 वे दिन 44 नए केसों में 24 पुराने मरीजों के कांट्रेक्ट हिस्ट्री वाले.. इधर 15 योद्धाओं ने जीती कोरोना की जंग.. सागर भोपाल में दमोह के मरीजों की मौत का सिलसिला जारी..

 सांसद के बाद सांसद प्रतिनिधि की रिपोर्ट भी पाजेटिव

दमोह। जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण मरीजों की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री के साथ सर चढ़कर बोल रहा है। सितंबर मास में लगाता नए मरीजों के मिलने की वजह से कोविड-19 केसों की संख्या चरम पर पहुंचती नजर आ रही है सितंबर के 17 दिन 44 नए मरीज मिलने से टोटल कोविड-19 केसों की संख्या 1259 हो गई है इधर 15 मरीजों के स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने से कोरोना की जंग जीतने वालों की संख्या 750 हो गई है। जबकि अभी 348 रिपोर्ट आना बाकी है। केंद्रीय मंत्री और सांसद प्रहलाद पटेल की रिपोर्ट पाजेटिव आने के बाद उनके दमोह प्रतिनिधि की रिपोर्ट भी पाजेटिव आने की जानकारी सामने आई है। 

 जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते गंभीर मरीजों को सागर भोपाल रेफर किए जाने या मरीजों द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार सागर जबलपुर भोपाल में इलाज कराने के लिए पहुंचने का क्रम जारी है वही सागर भोपाल में इलाज के दौरान मरीजों की साथ हमने का सिलसिला भी जारी है इसी कड़ी में शहर के नेमी नगर निवासी जैन समाज के वरिष्ठ नागरिक की सागर में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर वहीं अंतिम संस्कार कराया गया। इधर शहर के प्रतिष्ठित विप्र समाज के वकील के बड़े भाई की भोपाल में इलाज के दौरान सांसे थम जाने पर भोपाल में ही अंतिम संस्कार हुआ। दमोह में भाजपा की एक वरिष्ठ नेत्री की मृत्यु हो जाने के बाद आज उनका भी अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। कोरोना के संक्रमण से मौत का सिलसिला लगातार जारी रहने के बावजूद प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले कोरोना हेल्थ बुलेटिन में 22 मौत ही दर्शाई  है।

आज मिले 44 पॉजिटिव  मरीजों  की डिटेल..


दमोह जिले में 17 सितम्बर 2020 को जो 44 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें से 24 मरीज प्राथमिक रूप से प्राईमरी कान्टेक्ट में से हैं, इनमे मेल 35 तथा फीमेल 09 मरीज हैं, फीमेल मरीज 20 से 70 वर्ष तथा मेल मरीज 17 से 78 वर्ष के बीच के है। नए मरीज साहू तिरगडा दमोह से 01, विजय नगर दमोह से 01, जबलपुर नाका से 02, बस स्टेण्ड नियर टॉवर से 01, मागंज वार्ड नं. 05 से 01, कृश्चियन कॉलोनी नियर एमपीईबी से 01, वैशाली नगर दमोह से 02, मागंज वार्ड नं. 01 दमोह से 01, तिरगढ से 01, सिविल वार्ड नं 10 दमोह से 01, ऑफीसर कॉलोनी दमोह से 01, महाकाली चैक से 01, एसपी ऑफिस इनफ्रन्ट ऑफ उद्योग विभाग से 01, सागर नाका से 01, एसपीएम नगर नियर शनि मंदिर से 01, पुलिस लाईन इनफ्रन्ट जैल से 01, नियर हनुमान मंदिर हरदुआ सडक से 01, बरधारी पथरिया से 01, वार्ड नं. 15 पथरिया से 01, खजरी से 01, पटेरा से 01, फुटेरा वार्ड नं. 04 दमोह से 01, वसुंधरा कॉलोनी से 01, किल्लाई नाका दमोह से 01, गुलगांव सांची दमोह से 02,  नया बजार जबेरा से 02, मागंज वार्ड नं. 06 दमोह से 01, गार्डलाईन दमोह से 01, दमोह से 02, इम्लिया घाट से 02, नियर नाला पथरिया से 01, नियर स्कूल सगौनी से 01, वार्ड नं 04 पटेरा से 01, वार्ड नं 01 पटेरा से 01, शास्त्री वार्ड हटा से 01, गाँधी वार्ड हटा से 01, बजरिया हटा से 01, कमला नेहरू वार्ड हटा से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।

आज 15 कोरोना योद्धा हुए डिस्चार्ज हुए

दमोह जिले से आज 15 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। विवेकानंद कोविड सेंटर से 10, डीसीएससी वार्ड दमोह से 01 एवं हटा कोविड केयर सेंटर से 04 इस तरह आज 15 कोरोना योद्धा डिस्चार्ज किये गए। इस अवसर पर कोरोना योद्धा ने कहा मैं 7 सितंबर को यहां आया था, आज मेरी छुट्टी हो रही है, यहां का स्टाफ ने हम सब की बहुत देखभाल की, सभी स्टाफ ने परिवार के जैसे सहयोग किया, यहां पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, स्टाफ बहुत ध्यान रखने वाला है

 तीनो टाइम जांच की जाती है, यहा पर सबका स्वभाव है, हमें कोविड-19 से बचने के लिए सावधानियां बरतनी चाहिए, विशेष तौर पर दूरी बनाकर चलें, मास्क का उपयोग करें। एक अन्य योद्धा ने कहा सारे स्टाफ ने हमारी बहुत सेवा की, खाना-पीना दवाई सब टाइम-टू-टाइम दिया जाता था, सब का स्वभाव अच्छा रहा, हमें कोई शिकायत नहीं हुई, कोरोना से बचने के लिए शासन द्वारा जो उपाय बताए गए हैं, उनका अक्षरशरू अपनाएं, तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं। 


Post a Comment

0 Comments