कोरोना से हराकर स्वस्थ्य हुए दो मरीज डिस्चार्ज..
समाज मे देखने को मिलता है जो कोरोना पॉजिटिव मरीज होते है, उनके रिश्तेदार तक उनके पास आने से डरने लगते है इसके वावजूद भी हमारे स्टॉफ ने लगन एवं दिल से पॉजिटिव मरीज की सेवा की है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुये कहा कोविड सेंटर मे आने वाले सभी मरीज ऐसे हंसते मुस्कुराते हुये स्वस्थ्य होकर घर जायें।
आरएमओ डाँ पटेल ने बताया कि आज 07 जुलाई तक दमोह जिले के एक्टिव केस में से जिला चिकित्सालय में उपचारत 02 कोरोना पॉजिटिव केस डिस्चार्ज हो रहे है,जो पूर्ण स्वस्थ्य है, जिन्हे उनके घर भेजा जा रहा है। अभी तक 21 केस में से अब 19 केस एक्टिव बचेंगे,जिसमें से 02 केस सागर, 02 पथरिया, 04 हटा, 01 हिण्डोरिया एवं शेष जिला चिकित्सालय में उपचारत है। उन्होंने बताया कल 08 जुलाई को 06 मरीजो को डिस्चार्ज किया जायेगा, जिनमें 01 हिण्डोरिया, 02 पथरिया एवं 03 जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज होगें। उन्होने कहा लगातार जिले से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को पूर्णतरू स्वस्थ्य करके घटाया जा रहा है
सीएमएचओ ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
दमोह। आज 07 जुलाई को फुटेरा वार्ड क्रमांक 01 कंटेन्मेंट जोन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी द्वारा निरीक्षण किया गया साथ ही उन्होने बैनर एवं झण्डी लगवाई। उन्होने भ्रमण के दौरान नागरिकों से कहा कोविड-19 से डरे नही सही जानकारी दे, स्वास्थ्य समस्या होने पर बताये आपकी मदद की जायेगी। आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे कार्य शरू करवाया गया। इस अवसर पर डीपीएम, डीसीएम स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।
पथरिया सीएचसी लेबर रूम का निरीक्षण किया
दमोह। दमोह जिला चिकित्सालय से आज दो कोविड-19 पॉजिटिव एक महिला एवं पुरूष के स्वस्थ्य होने उपरांत ससम्मान छु्ट्टी दी गई। इस दौरान डॉ संगीता त्रिवेदी, आरएमओ डॉ दिवाकर पटैल और नर्सेस स्टाप मौजूद था। कोरोना संक्रमण से मुक्त होने उपरांत महिला ने कहा अब पूर्णतरू स्वस्थ्य हो चुकी हूं, स्वस्थ्य होकर अपने घर जा रही हूँ,डॉक्टर्स एवं नर्स तथा स्टॉफ ने उनका अच्छे से ख्याल रखा है, किसी भी बात की कोई परेशानी नही हुई, हर समय उनका हौसला बढ़ाया जिसके फलस्वरूप मैं आज कोरोना को मात देकर अपने घर जा रही हूँ। महिला ने डॉक्टर्स और नर्सेस स्टाप द्वारा की गई सेवाओं की सराहना करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने कहा दमोह का सौभाग्य है कि जितने भी कोविड- 19 मरीज है वह सभी स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घर जा रहे हैं। डॉ त्रिवेदी ने कहा दमोह में कोविड-19 के मरीज तो निकल रहे हैं, लेकिन खुशी की बात यह है कि सारे स्वस्थ्य होकर यहां से जा रहे है। कोविड-19 की टीम को बधाई देते हुये कहा ऊर्जावान डाँक्टर्स, स्टॉफ नर्स तथा जो भी कोविड हेल्थ सेंटर मे पदस्थ है, उन लोगो ने अपनी जान की परवाह न करते हुये कोविड-19 के मरीजों की अच्छी सेवा की है।
समाज मे देखने को मिलता है जो कोरोना पॉजिटिव मरीज होते है, उनके रिश्तेदार तक उनके पास आने से डरने लगते है इसके वावजूद भी हमारे स्टॉफ ने लगन एवं दिल से पॉजिटिव मरीज की सेवा की है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुये कहा कोविड सेंटर मे आने वाले सभी मरीज ऐसे हंसते मुस्कुराते हुये स्वस्थ्य होकर घर जायें।
आरएमओ डाँ पटेल ने बताया कि आज 07 जुलाई तक दमोह जिले के एक्टिव केस में से जिला चिकित्सालय में उपचारत 02 कोरोना पॉजिटिव केस डिस्चार्ज हो रहे है,जो पूर्ण स्वस्थ्य है, जिन्हे उनके घर भेजा जा रहा है। अभी तक 21 केस में से अब 19 केस एक्टिव बचेंगे,जिसमें से 02 केस सागर, 02 पथरिया, 04 हटा, 01 हिण्डोरिया एवं शेष जिला चिकित्सालय में उपचारत है। उन्होंने बताया कल 08 जुलाई को 06 मरीजो को डिस्चार्ज किया जायेगा, जिनमें 01 हिण्डोरिया, 02 पथरिया एवं 03 जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज होगें। उन्होने कहा लगातार जिले से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को पूर्णतरू स्वस्थ्य करके घटाया जा रहा है
सीएमएचओ ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
दमोह। आज 07 जुलाई को फुटेरा वार्ड क्रमांक 01 कंटेन्मेंट जोन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी द्वारा निरीक्षण किया गया साथ ही उन्होने बैनर एवं झण्डी लगवाई। उन्होने भ्रमण के दौरान नागरिकों से कहा कोविड-19 से डरे नही सही जानकारी दे, स्वास्थ्य समस्या होने पर बताये आपकी मदद की जायेगी। आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे कार्य शरू करवाया गया। इस अवसर पर डीपीएम, डीसीएम स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।
पथरिया सीएचसी लेबर रूम का निरीक्षण किया
दमोह। आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने ब्लॉक पथरिया में सीएचसी लेबर रूम, वैक्सीन कोल्डचैन, फीवर क्लीनिक, एनआरसी एवं कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण कार्य किया। उन्होने यहां पर पायी गयी कमियों को दूर करने के निर्देश दिये। डाँ संगीता त्रिवेदी ने नॉन फंक्शनल डिलीवरी पॉइंट की कमियों को दूर कर चालू करने निर्देश दिए। इस अवसर पर बीएमओ डाँ ई मिंज सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मिचारियो की उपस्थिति रही।
0 Comments