Ticker

6/recent/ticker-posts

कारोना संक्रमण काल में प्रशासन व जनता के बीच सेतु की भूमिका निभाने वाले.. संवेदनशील अधिकारी एसडीएम रवींद्र चोकसे की सेवानिवृ‍त्ति पर.. कलेक्टर कार्यालय मे समारोह पूर्वक दी गई विदाई.. इधर एसपी आफिस में पांच पुलिस अधिकारियों को विदाई दी गई..

कलेक्टर कार्यालय मे विदाई कार्यक्रम सम्पन्न..
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा दमोह अनुविभागीय अधिकारी रवीन्द्र चोकसे ने बड़े मेहनती एवं अच्छे तरीके से कार्य किया हैं। उन्होने कहा श्री चोकसे जल्दी रिस्पॉस देने वाले व्यक्तियों में शामिल हैं, यह आज के जामाने मे बहुत कम देखने को मिलता है, कोरोना काल मे श्री चोकसे ने बड़ी लगन, कर्मठ तरीके से कार्य किये हैं, यह एक ऐसा संकट का काल था जिसमें सबको मजदूरों एवं आम नागरिकों को अपने-अपने घर पहुँचाने मे मदद की। 
उन्होने कहा श्री चोकसे मे सवेंदनशीलता से कार्य किया है, एक अधिकारी मे मौके पर लोगो की समस्याओं को सुन निराकरण करने की कला श्री चोकसे मे थी। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने एसडीएम रवीन्द्र चोकसे के साथ किये गये कार्य को विस्तार से बताया। श्री चैकसे को सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाए देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
अपर कलेक्टर श्री आनंद कोपरिहा ने एसडीएम के साथ किये गये सेवाकाल को विस्तार से बताया। उन्होने कहा श्री चैकसे के रहते हुये मुझे कभी लॉ एंड आर्डर मे जाना ही नही पडा, वे अपने दिये गये दायित्व को बहुत अच्छे से संभाल लेते थे। श्री कोपरिहा ने कहा श्री चैकसे अब अपने सामाजिक कार्यों को कर समाज सेवा करेगें। मैं उनकी सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाए देते हुये उन्हे बधाई देता हूँ।
सीईओ जिला पंचायत डाँ गिरीश मिश्रा ने श्री चैकसे के साथ किये गये सेवाकाल को याद करके विस्तार से बताया। उन्होने कहा श्री चैकसे सिंपल, सहज एवं मेहनती है, सबकी मदद करते है। सभी राजस्व अधिकारियों को श्री चोकसे से बहुत कुछ सीखना चाहिए। उन्होने श्री चोकसे को सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाए देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अनुविभागीय अधिकारी दमोह श्री चैकसे ने अपने 36 साल की सेवा को याद करते हुये भावुक होकर कहा मैं गांव का रहने वाला हूँ, सदैव अपने कर्तव्य को भलीभांति किया। इस अवसर पर उनके परिवार से सभी ने बारी-बारी से अपने विचार रखें
  एसपी ने 5 पुलिस अधिकारियों को दी सम्मान विदाई
 
दमोह। पुलिस विभाग से रिटायर हुए 5 अधिकारी कर्मचारियों को एसपी ऑफिस में समारोह पूर्वक विदाई दी गई इस मौके पर हेमंत चौहान ने साल श्रीफल एवं स्मृति फलक भेंट करते हुए सभी को उनके शानदार कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए विदाई दी। 
 रिटायर होने वाले अधिकारियों में डीएसबी प्रभारी रहे श्री पांडे, देहात थाने में पदस्थ रहे सब इंस्पेक्टर श्री गौतम, पुलिस हॉस्पिटल में पदस्थ रहे आनंद अवस्थी सहित दो अन्य पुलिस अधिकारियों को एसपी श्री चौहान ने   एसपी शिव कुमार सिंह के साथ फूल माला पहनाकर साल-श्रीफल देकर स्मृति चिन्ह से उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर  रिटायर हो रहे पुलिस अधिकारियों के परिजन भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद रहे। 
 Atal News 24 परिवार सभी सेवानिवृत अधिकारियों के सेवाभावी संवेदनशील कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए शहर वासियों की ओर से ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए सपरिवार स्वस्थ्य सुखी जीवन की कामना करता है।

Post a Comment

0 Comments