Ticker

6/recent/ticker-posts

समर्थन मूल्य का चना बारिश में हुआ खराब.. कलेक्टर ने महाप्रबंधक व विपणन अधिकारी को नोटिस देकर मांगा जबाव.. इधर समर्थन मूल्य पर सफलता पूर्वक गेंहूं खरीद के लिये मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स और उनकी टीम को बधाई दी..

समर्थन मूल्य पर क्रय चना बारिश में हुआ खराब.. 
दमोह। रूचि वेयर हाऊस में समर्थन मूल्य पर क्रय किया गया चना बारिश होने से भीग जाने पर कलेक्टर तरूण राठी ने पूर्णतरू उत्तरदायी मानते हुये जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दमोह के महाप्रबंधक एके शुक्ला एवं समय से परिवहन नहीं कराये जाने पर जिला विपणन अधिकारी श्यामजी मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये 3 दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
 कलेक्टर ने कहा है कि जिला उपार्जन समिति की बैठकों में बार-बार निर्देश दिये गये थे कि उपार्जन केन्द्र बनाई गई सहकारी समितियों द्वारा समर्थन मूल्य पर किये गये स्कंध की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, किन्तु बारिश के कारण रूचि वेयर हाऊस में समर्थन मूल्य पर क्रय किया गया चना बारिश होने से भीग गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि समितियों पर पर्याप्त नियंत्रण नहीं रखा गया। उक्त कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियमों के प्रतिकूल है तथा पदीय दायित्व निर्वहन में लापरवाही को प्रदशित करता है, क्यों न उक्त कृत्य के आरोप में मप्र सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने प्रस्ताव प्रेषित किया जाये। 

कलेक्टर श्री राठी ने निर्देशित किया है कि इस संबंध में संबंधित दोनों अधिकारी अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि समितियों द्वारा बारिश में चना भीगे इसके लिये क्या उपाय किये गये है तथा कितनी मात्रा में चना भीगा है, जानकारी सहित 3 दिवस में उत्तर प्रस्तुत किया जाये। उत्तर समाधान कारक नहीं पाये जाने अथवा समया वधि में प्रस्तुत नहीं किये जाने पर संबंधित दोनों अधिकारियों के विरूद्ध सिविल सेवा आचरण के नियमों एवं प्रावधानों के तहत कार्यवाही हेतु लिखा जावेगा जिसके लिये स्वतरू जवाबदेह होंगे।

समर्थन मूल्य पर सफलता पूर्वक गेंहूं खरीद के लिये मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कलेक्टर्स और उनकी टीम को दी बधाई.. 
दमोह। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने व्हीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों को समर्थन मूल्य पर सफलता पूर्वक गेंहू खरीदी के लिये पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा विपरीत परिस्थितियों में हमने खरीदी की है, अभी बारिश हो रही है, गेंहूं बाहर है, वह सुरक्षित करना सुनिश्चित कर लिया जाये। श्री चैहान ने कहा किसानों को समय पर भुगतान हो जाये। उन्होंने कहा चना खरीदी करना है, निर्देशानुसार कार्रवाई कर ली जाये। टिड्डी दल के संबंध में की गई कार्रवाई की सराहना की।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कोविड-19 के संबंध में कहा सभी ने बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा संकट पूरी तरह से हमारे नियंत्रण में है, सावधानी रखना है, विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं, हम सजग रहें। श्री चैहान ने कहा संक्रमण् न फैले, जन जागरूकता अभियान चलाते रहें। उन्होंने कहा फिजिकल डिस्टेंस का पालन और मॉस्क का उपयोग सुनिश्चित किया जाये, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहे। 
मुख्यमंत्री ने कहा चुनौती में रास्ता निकाल कर सफलता हासिल करें। इस अवसर पर व्हीसी में एनआईसी रूम  में कलेक्टर तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान, सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा, एडीशनल एसपी विवेक लाल, सीएमएचओ डॉ तुलसा ठाकुर और सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments