Ticker

6/recent/ticker-posts

सिग्रामपुर मैं वीरांगना रानी दुर्गावती के 456 बलिदान दिवस पर.. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा.. सिंगौरगढ़ किले के विकास के बारे मे सरकार विचार कर रही है.. इधर गौंडवाना समाज व कांग्रेस नेताओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए..

वीरांगना दुर्गावती बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित 
 गढ़ा मंडला की रानी स्वाधीनता की जंग में मुगल सेना के दांत खट्टे करने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती का 456 वा बलिदान दिवस समूचे महाकौशल के साथ बुंदेल खंड के विभिन्न अंचलों में रानी की वीरता  को याद करके मनाया जा रहा है। इस मौके पर दमोह जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर सिग्रामपुर मैं स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धा सुमन करने के लिए सुबह से ही राष्ट्र भक्तों का तांता लगा रहा।  केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने भी सिग्रामपुर पहुंचकर वीरांगना को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
सिग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के 456 वलिदान दिवस के अवसर पर केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने रानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सव भाग्यशाली है उनकी कर्मस्थली सिंगौरगढ़ जो कि उनकी पहली राजधानी रही है। जहाँ पर उपस्तिथ है,आने वाली पीढ़ी इस बात का गर्व करें रानीदुर्गावती की राजधानी सिंगौरगढ़ दमोह जिले की भूमि पर है।
 इस पवित्र पर नमन करे गौरान्वित हो सिंगौरगढ़ का किला उनके रहते कभी किसी के कब्जे मैं नही आया। मुझे लगता है हम सव की जबाबदेही है कि सिंगौरगढ़ के विकास के बारे मे सरकार विचार कर रही है हम सव मिलकर भी सिंगौरगढ़ के विकास मैं योगदान का मानस बनाएं। यही विनती करते हुए रानीदुर्गावती के चरणों मे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। 
कार्यक्रम में बीजेपी  जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, अनुज बाजपेई, मुलायम चंद जैन,  खड़क सिंह ठाकुर, राजू राय सरपंच, सचिव सुरेंद्र राजपूत, एसडीएम गगन बिसेन तहसीलदार अरविंद यादव, नायाब तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत, जबेरा थाना प्रभारी कमलेश तिवारी, चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद तिवारी, जबेरा नोहटा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह बनवार शीतल राय आदि की उपस्थिति रही।
गौंडवाना समाज व कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि दी
रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस पर गोंडवाना समाज द्वारा भी कार्यक्रमों के जरिए वीरांगना को याद किया गया। दोपहर में रानी दुर्गावती की जयकारो के साथ एवं गाजे बाजों के साथ 20 से 25 लोग मिलकर जुलूस निकाला गया जो रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि के साथ संपंन हुआ। 

इधर कांग्रेस नेताओं ने भी सिंग्रामपुर पहुचकर वीरांगना को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी, दमोह विधायक राहुल सिंह, गोविंद तिवारी नीरज जयसवाल, भागचंद यादव, प्रमोद धनगर, नारायण दुबे, दीपक यादव, कपिल राजपूत, हरिराम सिंह अनेक कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम स्थल से मनोहर शर्मा के साथ अवधेश जैन  की रिपोर्ट  

Post a Comment

0 Comments