Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह जिले में दो और योद्धाओं ने जीती कोरोना से जंग.. स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आँकड़ा पहुँचा 25.. अब केवल दो एक्टिव मरीज ही शेष.. मास्क नहीं लगाने पर 37 लोगों को भराना पड़ा 3700 रूपए जुर्माना.. ध्यान रहे संकट अभी टला नही है, सावधानी ही सर्वोत्तम उपाय..

  दमोह जिले में दो और योद्धाओं ने जीती कोरोना से जंग
दमोह। जिले में वर्तमान में ऐक्टिव कोविड-19 पॉजिटिव प्रकरण मात्र 2 रह गए हैं। अब तक प्राप्त 27 कोरोना पॉजिटिव प्रक्ररण में से 25 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा जहाँ एक ओर यह ख़ुशी का विषय है कि हम संक्रमितों को स्वस्थ रखने में कामयाब हो रहे हैं, वहीं यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि संकट अभी टला नही है, सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे जिम्मेदारी निभाते हुए समस्त उपायों एवं सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें।
स्वस्थ होकर घरों के लिए डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों, नर्स सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है। सभी का कहना था कि उन्हें कोविड केयर सेंटर में किसी भी प्रकार की तकलीफ नही हुईं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उनका नियमित रूप से उत्साह वर्धन किया गया। जिससे उन्हें कोरोना से लड़ने की ऊर्जा प्राप्त हुई एवं वे कोरोना को हराने में सफल रहे। सभी ने चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा दिए गए समस्त निर्देशों के अनुपालन की बात कही।

आरएमओ डाँ दिवाकर पटेल ने कहा आज दिनांक तक जिले से 27 कोविड-19 के मरीजों में से 25 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब जिले मे 2 एक्टिव केस ही शेष है, जिसमे पथरिया एवं हिण्डोरिया कोविड केयर सेंटर मे भर्ती हैं। डाँ दिवाकर पटेल ने कहा जिले की स्थिति बहुत अच्छी है, रिकवरी रेट भी अच्छी है लगभग 90 प्रतिशत मरीज ठीक हो रहे हैं। जिले मे मार्टिलिटी शुन्य प्रतिशत है। जिले मे किसी भी प्रकार की घटना निर्मित नही हुई, जिससे मृत्यु होने की संभावना हुई है या किसी भी मरीज को गंभीर स्थिति मे जिला अस्पताल से रिफर करना पड़ा हो।डाँ पटेल ने कहा स्वास्थ्य विभाग की सभी टीम, ब्लॉक स्तर की टीम, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और संलग्न अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों सभी ने बहुत अच्छा काम किया है। सभी ने दिन रात मेहनत करके सेवाभाव से यहां पर पूर्ण अपनी सेवाए दे रहे है, जिसके परिणाम स्वरूप सभी मरीज जल्द से जल्द रिकवर होकर पूर्ण स्वस्थ्य होकर अपने घर जा रहे है। 

डाँ विशाल शुक्ला ने कहा आज आईशोलेशन में भर्ती 2 कोविड-19 के मरीजों की छुट्टी हुई है। उन्होने कहा मरीजों को डिस्चार्ज पॉलीसी के अनुसार डिस्चार्ज किया गया है, अब आईशोलेशन वार्ड मे कोई भी पॉजिटिव केस नही है, सभी मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। उन्होने कहा अब जिले मे 2 एक्टिव केस शेष है, जो ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेंटर पर है, कोविड प्रभारी डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल कर रही है। डाँ शुक्ला ने कहा जल्दी शेष मरीज ठीक हो जायेगें।
मास्क नहीं लगाने पर 37 को भराना पड़ा जुर्माना
दमोह। कलेक्टर श्री तरुण राठी के निर्देश पर लगातार जिले में मास्क न लगाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। आज दमोह तहसीलदार डॉक्टर बबीता राठौर ने बिना मास्क लगाए सब्जी मंडी प्रांगण में घूम रहे, सब्जी क्रय कर रहे व्यक्तियों और व्यापारियों जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था, ऐसे 37 व्यक्तियों पर 100-100 का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने मौजूद सभी लोगों को कोरोनावायरस के दृष्टिगत मास्क लगाने की समझाइश भी दी।

Post a Comment

0 Comments