Ticker

6/recent/ticker-posts

पन्ना एसपी द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर का कमाल.. लगातार सूचनाओं पर होने वाली कारवाई से अपराधियों के होश उड़े.. प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में जिला स्तरीय स्पेशल पुलिस टीम ने.. विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहुचकर अवैध शराब बिक्रेताओ पर शिकंजा कसा ..

जिला स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही’जारी
पन्ना। जिले में लगातार अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचनाये प्राप्त होने पर एसपी मयंक अवस्थी द्वारा आमजनों के लिए जारी किए गए ’टोल फ्री नम्बर 7587634100’का व्यापक असर सामने आया है। इस टोल फ्री नंबर पर सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रहने के साथ ही जिला स्तर पर गठित टीम द्वारा की गई त्वरीत कार्यवाही से अपराधी तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आम नागरिक राहत महसूस करता नजर आ रहा है।
इस टोल फ्री नंबर पर प्राप्त सूचनाओ पर कार्यवाही करने हेतु एसपी मयंक अवस्थी द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक गौतम के नेतृत्व में जिला स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है। उक्त पुलिस टीम द्वारा पन्ना जिले में अलग अलग जगहों से सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाहियाँ करते हुए अलग अलग थाना क्षेत्रो मे कार्यवाहियाँ की गई। 
1-थाना सिमरिया में आरोपी  प्रमोद पिता नत्थू यादव निवासी महोड खुर्द थाना सिमरिया के विरूद्ध अप0क्र0 213ध्2020 धारा दृ 34 आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर 49 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा शराब कीमती लगभग 3430 रूपये की जप्त की गई ।’
2-थाना सिमरिया में आरोपी  बीर सिंह यादव निवासी हरदुआ सिमरिया एवं आरोपी ठेकेदार गुड्डा राय पिता मुकन्दी राय ग्राम ऊँचा थाना सिमरिया के विरूद्ध अप0क्र0 241 2020 धारा दृ 34,42 आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर 36 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा शराब, 08 क्वार्टर मसाला शराब, 05 क्वार्टर गोवा व्हिसकी, 23 क्वार्टर आई.बी. व्हीस्की, 08 क्वार्टर मैक डाबल, 18 बोतल किंगफिशर बीयर एवं 12 बोतल हंटर बीयर कीमती लगभग 16900 रूपये की जप्त की गई ।’
3-थाना सिमरिया में आरोपी  गोविन्द पिता बृजमोहन बेडिया, राजकुमार पिता शिवचरन बेडिया , रामचन्द्र रैकवार पिता राम मिलन रैकवार , बबलू उर्फ देशराज बेडिया निवासी ग्राम खेरी थाना सिमरिया के विरूद्ध प्रकरण कायम किया जाकर कुल 54 लीटर शराब कीमती लगभग 5400 रूपये  की जप्त की गई ।’
4.-थाना कोतवाली में आरोपी  मुकेश साहू पिता गंगाप्रसाद साहू निवासी गल्ला मण्डी पन्ना के विरूद्ध अप0क्र0 3912020 धारा दृ 34 आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर 90 क्वार्टर अंग्रेजी गोवा शराब कीमती लगभग 9000 रूपये  की जप्त की गई ।’
5-थाना कोतवाली में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर आरोपी श्यामसुन्दर निवासी गांधीग्राम पन्ना के विरूद्ध अप0क्र0 411ध्2020 धारा दृ 34 आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर 01 पेटी बीयर एवं 50 देशी क्वार्टर शराब कीमती लगभग रूपये की जप्त की गई ।
उक्त कार्यवाही में परि0 उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक गौतम , धर्मेन्द्र साहू, मांगीलाल, राजभुवन , राहुल सिंह, पवन शर्मा, धर्मेन्द्र प्रजापति, मोनिका पांडे, पायल शिवहरे का सराहनीय योगदान रहा है पन्ना पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिस टीम की प्रशंसा की गई । भविष्य में भी पुलिस टीम द्वारा ’टोलफ्री नम्बर 7587634100’ पर सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाहियाँ की जाती रहेंगी। 
पन्ना से नीरज की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments