Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉक डाउन में बाइक सवारों को दहशतगर्दी महंगी पड़ी.. सागर, टीकमगढ़, दमोह जिले के निगरानीशुदा बदमाश सहित तीन गिरफ्तार.. हिंडोरिया पुलिस ने 315 बोर का कट्टा, जिंदा कारतूस, तलबार जब्त की..

लॉक डाउन में बाइक सवारों को दहशतगर्दी महंगी पड़ी-
दमोह। लॉक डाउन में बाइक सवारों को दहशतगर्दी करते हुए घूमना महंगा पड़ गया। हिंडोरिया थाना पुलिस की नजरों में आए ऐसे ही तीन बदमाशों को अब जेल की हवा खानी पड़ेगी। पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों से 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। जबकि एक अन्य बदमाश को तलबार लिए पकड़ा गया है। यह बदमाश तीन जिलों का निगरानीशुदा व शातिर चोर भी बताया जा रहा है।
 हिंडोरिया थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बाइक से जा रहे दो युवकों को रोकने के बाद जांच किये जाने पर दमोह के नूरी नगर निवासी नसीम पिता वसीम कुरेशी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा बरामद किया गया। बाइक पर पीछे बैठे पप्पू पिता मुन्ना राठौर निवासी देवडोंगरा के कब्जे से एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया है। 
इनके खिलाफ़ अपराध क्रमांक 127 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, 188 ताहि का कायम किया गया है। वही रियाना निवासी खुमान पिता परम आदिवासी के कब्जे से एक लोहे की तलवार जप्त की गई है। इसके खिलाफ अपराध क्रमांक 128/20 धारा 25(1)b आर्म्स एक्ट 188 ताहि कायम किया गया। तीनो आरोपियों को  न्यायालय पेश किये जाने पर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी नसीम के ऊपर थाना कोतवाली में 4 अपराध पंजीबद्ध है व आरोपी खुमान शातिर चोर और निगरानी शुदा बदमाश है। जिसका थाना हटा जिला दमोह व जिला सागर व टीकमगढ़ में स्थायी वारंट लंबित है। कार्यवाही में हिंडोरिया थाना प्रभारी सत्येंन्द्र सिंह राजपूत उप निरीक्षक सौरभ शर्मा, प्रधान आरक्षक पवन तिवारी आरक्षक धर्मदेव, मुकेश दुबे सैनिक राकेश दुबे व grs खेमचन्द का विशेष योगदान रहा। हिंडोरिया से होशियार चक्रवर्ती की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments