Ticker

6/recent/ticker-posts

छुट्टी के दिन एक के बाद एक तीन मंत्रियों की दस्तक.. प्रभारी मंत्री को अस्पताल छात्रावास में सब दुरूस्त मिला.. इधर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज विभिन्न कार्यक्रमों में होगे शामिल.. एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का करेगे लोकार्पण..

रविवार को एक के बाद एक तीन मंत्रियों की दस्तक
दमोह। रविवार अवकाश के दिन जिले में एक के बाद एक तीन केविनेट मंत्रियों के आगमन के चलते पुलिस प्रशासिनक व्यवस्थाओं से लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच बीच अफरा तफरी हालात बने रहे। वहीं मीडियाकर्मियों को भी ताजा अपडेट जुटाने पसीना बहाना पड़ा। जबेरा पहुचे प्रभारी मंत्री प्रभुराम चोधरी को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अस्पताल से छात्रावास में सब कुछ अप टू डेट मिला। वहीं परिवहन मंत्री एक घायल महिला को लेकर जबेरा अस्पताल पहुचे। इधर महिला बाल विकास मंत्री सर्किट हाउस में अल्प प्रवास के दौरान कांग्रेसजनों से रूवरू हुई।
 मंत्री इमरती देवी सर्किट हाउस पर कांग्रेसजनो से मिली
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री कुछ समय के लिए सर्किट हॉउस दमोह मे रूकी। जिला काँग्रेस अध्यक्ष अजय टडन एवं विधायक राहुल सिंह ने जबलपुर नाका बायपास पर काग्रेस कार्यकताओ के साथ दमोह प्रथम आगमन पर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा उनके साथ यहा मौजूद रहे। सर्किट हॉउस दमोह पहुँचकर काग्रेस कार्यकर्ताओं एवं महिला बाल विकास अधिकारी-कर्मचारियों से मुलाकात की। यहा मीडियाजनों से चर्चा करते हुये कहा कि उनका प्रयास है कि पोषण आहार ऑगनबाड़ी के माध्यम से सभी पात्र बच्चों तक पहुँचे और कहा कोई भी बच्चा कुपोषित न हो उसके लिये जगह-जगह मार्डन ऑगनबाड़ियों का निर्माण कराया जा रहा हैं। 
इस अवसर पर जिला कॉग्रेस अध्यक्ष अजय टडन, विधायक राहुल सिंह, सतीश जैन कल्लन भैया, सहकारी बैंक के प्रशासक गौरव पटेल, आशुतोष शर्मा, रंजीता गौरव पटेल, पवन गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, चंदू राय, दीपक मिश्रा, शालिनी सिंह, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अजय सरवरिया, अनिल जैन, अजय जाटव, अखिल टंडन एवं समस्त पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। यहा से अल्प विश्राम के बाद मंत्री जी अपने गन्तव्य के लिए रवाना हो गई। समस्त कार्यकताओ ने फूल मालाओं एवं उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
घायलों को लेकर अस्पताल पहुँचे मंत्री गोविंद राजपूत
दमोह। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आज जिले से सागर की ओर जा रहे थे। जब मंत्री श्री राजपूत यहा से गुजर रहे थे कि ग्राम पुरेनहाऊ के पास सड़क दुर्घटना मे घायल तीन लोगो को देखकर अपना वाहन रूकवाया और इन सबको अपने वाहन मे लेकर वे अस्पताल पहुँचे और सीबीएमओ डाँ राय से चर्चा की और घायलों के उपचार के समुचित दिशा निर्देश दिये। इस सबंध मे डाँ राय ने बताया कि तीनो घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है और वे देखरेख के लिए अभी अस्पताल मे ही हैं। यहा से राजस्व एवं परिवहन मंत्री अपने गन्तव्य की ओर रवाना हो गये।
प्रभारी मंत्री को निरीक्षण में सब कुछ अप टू डेट मिला
प्रदेश के स्कूली ‍शिक्षा मंत्री तथा जिलें के प्रभारी मंत्री डाँ प्रभुराम चैधरी आकस्मिक रूप से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र जबेरा पहुँचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वे यहा पर प्रसव पश्चात केयर वार्ड मे पहुँचे, यहा तीन महिलाए भर्ती थी, जिनकी हाल ही मे डिलेवरी हुई है, इन महिलाओ से उन्होने चर्चा की। सभी महिलाओं ने मिल रही सुविधाओं के प्रति संतोष जताया। प्रभारी मंत्री ने एनआरसी वार्ड पहुँचकर 04 कुपोषित बच्चो की माताओ से चर्चा की, मिल रहे डायट और पोषण आहार की जानकारी ली, सभी ने बताया कि अच्छा उपचार और पोषण आहार मिल रहा है, बच्चो के स्वास्थय मे पहले से सुधार आया हैं। इस अवसर पर मौजूद सीबीएमओ डाँ डीके राय ने स्वास्थय सुविधाओ एवं गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियो ने महिला चिकित्सक की मांग की। 


प्रभारी मंत्री डाँ चैधरी ने कहा वे स्वास्थ मंत्री से इस सबंध मे चर्चा करेगें, साथ ही कहा आप बताये यहा कोई डाँ आना चाहता है, तो उसकी पदस्थापना करा दी जायेगी। इस अवसर पर एक शव वाहन और एंबुलेस की मांग रखी गई। भ्रमण के दौरान गोविंद तिवारी, युवराज तिवारी, संतोष तिवारी, ओम प्रकाश शर्मा, अजय तिवारी, डाँ कोस्टा और  मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे। ज्ञात हो कि प्रभारी मंत्री यहा से भोपाल की ओर जा रहे थे। वे यहां कुछ समय रूक कर छात्रावास और सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पहुँचे और मिल रही सुविधाओ की जमीनी हकीकत जानी।
कन्या छात्रावास पहुँचकर छात्राओं से रूवरू हुए
 प्रभारी मंत्री डाँ प्रभुराम चैधरी आकस्मिक रूप से कन्या छात्रावास जबेरा पहुँचे। यहां पर उन्होने छात्राओं से चर्चा की, मिल रही सुविधाओं के सबंध मे जानकारी ली। छात्राओ ने यहा कि व्यवस्थाओं के सबंध मे सतोंष पूर्ण जबाव दिया। डाँ चैधरी ने छात्राओ से फिर प्रश्न किया कि क्या कोई दिक्कत या परेशानी तो नही, छात्राओ ने कहा नही अच्छी सुविधाए है, अच्छी व्यव्स्थाए हैं। प्रभारी मंत्री डाँ चैधरी ने छात्राओ से कहा आप पढ़ लिख कर क्या बनना चाहती है बताये, एक छात्रा ने कहा वह डाँ बनना चाहती है, प्रभारी मंत्री ने कहा मैं भी डाँ हूँ, आप सब खूब पढ़े-आगे बढ़े। उन्होने कहा सरकार ने बेटियों की शिक्षा के लिए भी मकूल  इंतजाम किये हैं। प्रभारी मंत्री ने छात्रावास की सत्र 2019-20 मे 85 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राओं को मंत्री स्वेच्छानुदान मद से 2000-2000 रूपये देने की बात कही, और छात्राओं से कहा खूब पढ़े मेरी शुभकामनाए। प्रभारी मंत्री ने छात्रावास के लिए वाटर कूलर प्रदाय करने की बात भी कही। जिन छात्राओ को राशि देने की बात कही गई है उनमे ज्योति गौड़, धनपति लोधी, मोहनी लोधी शामिल हैं। 
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल आज विभिन्न कार्यक्रमों में 
दमोह। दमोह सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल 17 फरवरी 2020 को दमोह संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे शाम 4 बजे जबेरा में सांसद निधि से निर्मित मिनि आडिटोरिम का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात् यहीं पर जबेरा विधानसभा क्षेत्र के 14 दिव्यांगों को मोट्रेट ट्राईसाईकिल का वितरण करेंगे। शाम 5 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जबेरा में वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री फूलचंद जैन स्मृति में निर्मित प्रवेशद्वार का भी लोकार्पण करेंगे। श्री पटेल शाम 6 बजे दमोह पहुँचेंगे व भारतीय टूरिज्म विकास निगम (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा दमोह जिले के लिए प्रदाय एक सर्वसुविधायुक्त आधुनिक एम्बुलेंस का लोकार्पण करेंगे। शाम 7 बजे वे तहसील ग्राउंड, दमोह पहुचेंगे व बुंदेलखंड सांस्कृतिक महोत्सव मेला आयोजन में शामिल होंगे।
एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का लोकार्पण आज-

दमोह।  केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल के मुख्य अतिथ्य में एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का लोकार्पण कार्यक्रम जिला चिकित्सालय परिसर में शाम 06 बजे से आयोजित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ आर.के. बजाज नगर के प्रबुद्धजनों एवं आमजनों से कार्यक्रम स्थल में सहभागिता का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री प्रहलाद पटैल के विषेष प्रयासों से दमोह जिलों को भारतीय पर्यटन विकास निगम द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस प्रदत्त की गई है।
आयुष्मान भारत निरामयम शिविर आज-
दमोह जिला चिकित्सालय परिसर में आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश के तहत विशेष स्वास्थ्य जाँच ध्उपचार शिविर प्रातः 11 बजे से दमोह विधायक राहुल सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा। शिविर में सूचीबद्ध निजी चिकित्सालय के विशेषज्ञो द्वारा खण्ड स्तर पर आयोजित शिविरों मे विभिन्न जटिल बीमारियों वाले पहचाने गये मरीजों एवं आयुष्मान निरामयम योजना के तहत पात्रता धारी हितग्राहियों को अपनी सेवायें निःशुल्क दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ आर.के. बजाज ने बताया है कि निरामयम् शिविर में जीवन घातक बीमारियों कैंसर, ह्दयरोग, बाँझपन, हड्डी से जुडी समस्याओं वाले रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित उपचार सेवा दी जायेगी। साथ ही षिविर में आर.बी.एस. के कार्यक्रम के तहत चिन्हित जन्मजात ह्दय रोग कटे होंठ एवं फटे तालु, तिरछे पाव, न्यूरल ट्यूब, डिफेक्ट विकार से जुडी समस्या से पीडित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ  दिया जायेगा । उन्होने बताया कि शिविर दौरान ही आयुष्यान भारत निरामयम के तहत नारे लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा । 
जनसंर्पक अधिकारी वायए कुरैशी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments