Ticker

6/recent/ticker-posts

जबलपुर रोड का सुधार नहीं होने तक.."रोड नही तो टोल नही" की मांग.. धरना प्रदर्शन चक्का जाम करके भाजपा नेताओं ने दी गिरफ्तारी.. जबेरा, सिग्रामपुर और कटंगी टोल प्लाजा पर भी प्रदर्शन.. ग्रामीण नेताओं ने ज्ञापन सौंपे..

धरना प्रदर्शन चक्का जाम करते हुए गिरफ्तारियां दी
दमोह। दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे के जर्जर हालात में सुधार नहीं होने तक टोल टैक्स की वसूली नहीं किए जाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन चक्का जाम करते हुए गिरफ्तारियां दी गई। इस दौरान 5 दर्जन से अधिक भाजपा नेता कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके तहसील ग्राउंड ले जाया गया जहां उन्हें बाद में मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
मारुताल टोल प्लाजा पर जिला बस यूनियन द्वारा 4 दिनों तक चले धरना आंदोलन और रोड नहीं तो टोल नहीं प्रदर्शन के मंगलवार शाम समाप्त होते ही टोल प्लाजा पर फिर से टोल वसूली चालू करा दी गई थी। इस मामले में आंदोलनकारियों को एमपीआरडीसी के जीएम और विधायक राहुल सिंह ने 2 दिन में सड़क मरम्मत कार्य शुरू कराने का भरोसा दिलाया था। वही सड़क सुधार कार्य कंप्लीट नहीं हो जाने तक वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाने की मांग को लेकर भाजपा दौरा युवा नेता सिद्धार्थ मलैया के नेतृत्व में मारुताल टोल प्लाजा पर बुधवार दोपहर धरना प्रदर्शन, चक्का जाम आंदोलन किया गया और बाद में गिरफ्तारियां भी दी गई। 
 भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी मैं हुए इस आंदोलन के दौरान पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री दशरथ सिंह पूर्व विधायक सोना बाई जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, अनिल मिश्रा, रमन खत्री, राजकुमार जैन, युवा नेता सिदार्थ महिला नेत्री प्रतिभा तिवारी, नर्मदा सिंह एकता, कविता राय, गिरजा साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी और संतोष रोहित, कपिल सोनी, इंतखाब बैग, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा महामंत्री भरत यादव, नगर अध्यक्ष राजू नामदेव, आलोक मुखरैया, विवेक सेन, विशाल शिवहरे, हरि रजक, छोटू आठ्या सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूद रहे।
टोल नाके पर गिरफ्तारी के बाद बसों के जरिए भाजपा नेता कार्यकर्ताओं को तहसील ग्राउंड लाया गया। जहां एसडीएम रविंद्र चोकसे की मौजूदगी में सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। गिरफ्तारी देने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं की संख्या 5 दर्जन से अधिक बताई जा रही है। इस आंदोलन के दौरान बस यूनियन के अध्यक्ष शंकर राय भी टोल बैरियर पर मौजूद रहे थे अपना सहयोग समर्थन देते नजर आए।
जबेरा में धरना प्रदर्शन के बाद तहसीलदार को ज्ञापन-
 जबेरा। दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे के खस्ताहाल सड़क मार्ग को शीघ्र ठीक करने बुधवार को भाजपा द्वारा श्रीराम चौराहे जबेरा पर धरना प्रदर्शन किया गया एवं सड़क मार्ग के ठीक ना होने तक दमोह के मारुताल एवं कटंगी और गुबरा के मध्य स्थित टोल नाका पर टोल टैक्स न वसूलने कलेक्टर,जिला प्रशासन के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार अरविंद यादव को सौंपा। इस दौरान एसडीओपी अशोक चौरसिया एव थाना प्रभारी दीपक खत्री  मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा नेता रूपेश सेन, मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि सहारा ठाकुर,राजा जैन, शैलेन्द्र जैन,विनोद मलैया,रविशंकर बाच पेयी,इंद्रजीत सिंह,मनीष सिंघई,अनुज बाचपेयी, अनमोल राय, दीपक सेन, गुड्डा ठाकुर, सोनेलाल झरिया, द्वारका जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं युवा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
 सिंग्रामपुर, कटंगी में भी प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा-

सिंग्रामपुर। दमोह जबलपुर मार्ग में सड़क की दुर्दशा दिन पर दिन खराब होती जा रही है। जहां गाड़ी वालों को दमोह से जबलपुर पहुंचने में हजारों गड्ढों का सामना करना पड़ता है और बरबरी गड्ढों का सामना करना पड़ता है। दिनेश राय रघुनंदन यादव ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व कटंगी टोल पर अनिश्चितकालीन धरना दिया गया था। जिसमें पाटन एसडीएम के आश्वासन और कंपनी द्वारा लिखित एवं मौखिक रूप से एक माह में जबलपुर से  दमोह मार्ग कार्य दुरस्त कराने को कहा गया था। डेढ़ माह हो जाने के बाद भी कंपनी द्वारा कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है।

 आज सिंग्रामपुर कटंगी गुबरा, सिंंगपुर, कोडा ,पोडी, भजिया आदि जगह के ग्रामवासी इकट्ठा होकर सिंग्रामपुर मे पोडी तिराहा पर नायब तहसीलदार रोहित राजपूत को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही निवेदन किया कि अगर कंपनी द्वारा रोड सुधार कार्य नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में हम सभी आंदोलन करेंगे। इस दौरान सिंग्रामपुर चोकी प्रभारी व समस्त स्टाफ पुलिस की मौजूदगी रही। इस दौरान दिनेश राय, मुलायम चंद जैन, गोविंद राय, गोलू गोलु चोकसे, गुड्डू ठाकुर, धर्मेंद्र राजपूत, रघुनंदन यादव, हेमराज साहू  सहित ग्रामीणों की मौजूदगी रही।
दमोह से अभिजीत जैन, जबेरा से मंयक जैन, सिग्रामपुर से निवेश जैन की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments