Ticker

6/recent/ticker-posts

फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी पर साइबर सेल पुलिस की तिरछी नजर.. पन्ना में 15 फर्जी आईडी बंद कराई गई.. फर्जी तरीके से आहरित 8 लाख 34 हजार रुपए तथा ढाई लाख के 25 मोबाइल वापस दिलाए..

 ढाई लाख कीमत के 25 गुम मोबाइल वापस दिलाए..
पन्ना। सोशल मीडिया के जरिए साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले तत्वों पर पुलिस के साइबर सेल की तिरछी नजर बनी हुई है। पन्ना में  पुलिस और साइबर सेल की सक्रियता के चलते फर्जी तरीके से रुपए आहरित होने की शिकायत मे कुल 8 लाख 34 हजार रूपये वापस कराये गये है। सोशल मीडिया के जरिए लोगो को परेशान करने वाली 15 फर्जी फेसबुक / इंस्ट्राग्राम की आई.डी. बंद कराई गई। वही ढाई लाख कीमत के 25 गुम मोबाइलों की बरामदगी करके इन संबंधों को वापस कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना मे लगातार फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाने, मोबाइल गुमने एवं बैंक खाता से फर्जी तरीके से पैसा निकल जाने संबंधी शिकायते प्राप्त हो रही थी। जिनको एसपी मयंक अवस्थी द्वारा गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही हेतु सायबर सेल को निर्देशित किया गया था। जिसके बाद कार्यवाही करते हुये फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्तियो की फेसबुक आईडी बना सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने वाले प्रकरणो मे फर्जी फेसबुक एवं  इंस्ट्राग्राम की 15 आई.डी. बन्द करवाई गई है।
इसी प्रकार सायबर सेल टीम द्वारा पैसा निकलने संबंधी शिकायतो मे कार्यवाही करते हुये कुल 8 लाख 34 हजार रूपये आवेदको के खातो मे वापस कराये गये। एवं सभी आवेदको को इस तरीके से हो रही धोखाधडी से बचने के लिये आवश्यक सुझाव दिये गये एवं अपने आस पास के लोगो से ये सुझाव साझा करने हेतु समझाइस दी गई । 
मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतो मे सायबर सेल पन्ना द्वारा गुमे हुये मोबाइलो मे से कुल 25 नग मोबाइल कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये के ढूँढकर संबंधित आवेदको को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी के माध्यम से वापस किये जा रहे है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे सायबर सेल टीम नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी एवं धर्मेन्द्र सिंह राजावत का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments