Ticker

6/recent/ticker-posts

राजा पटना से इमलिया घाट पहुची केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की पदयात्रा की जगह जगह हुई आगवानी.. पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया सहित अनेक नेता हुए शामिल.. बांसा से रानी अवंती बाई प्रतिमा स्थल तक पदयात्रा आज..

राजा पटना से इमलिया घाट पहुची केंद्रीय मंत्री की पदयात्रा
दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की ग्राम स्वराज पदयात्रा आज दमोह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजा पटना से प्रारंभ होकर इमलिया घाट संपंन हुई। इस मौके पर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, पूर्व राज्य मंत्री दशरथसिंह, पूर्व विधायक लखन पटेल, विधायक पीएल तंतुवाय एवं धर्मेंद्रसिंह लोधी, जिला भाजपा अध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी सहित भाजपा के अनेक नेतागण एवं ग्रामीणजन यात्रा में शामिल हुए।  
दमोह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजा पटना से प्रारंभ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की पदयात्रा अर्थखेड़ा, टौरी, बजरंगगढ़, कांकर होते हुये इमलिया पहुची पदयात्रा का रास्तें में जगह जगह स्वागत किया गया। समापन अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए केद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहां कि सिंगलयूज प्लास्टिक को भारत की धरती से पूरी तरह समाप्त करना हमारा उद्देश्य है, प्लास्टिक को अपने घर से, गांव से समाप्त कीजिये, देश मे हम सब मिलकर समाप्त करेगें। 
श्री पटेल ने कहा हम पहले स्वयं संकल्प ले और फिर दूसरे लोगो को प्रेरित करें। उन्होने कहा देश के प्रधानमंत्री की बात सुनी भी जाती हैं और मानी भी जाती हैं पाँच वर्षो मे स्वच्छता का जो आदोलन सफल हुआ है यह प्रधानमंत्री की इच्छा शक्ति का परिणाम हैं, सिंगलयूज प्लास्टिक भी इस देश से बहुत जल्द समाप्त होगा।  उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी का संकल्प है भारत देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करना, इसके लिए जरूरी है कि पहले हम सकंल्प लें कि भ्रष्टाचार से दूर रहेगें, ऐसा करने से हम समाज को न्याय दे पायेगें और एक भ्रष्टचार मुक्त भारत का निर्माण कर पायेगें।
इस मौके पर पूर्व वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की वायदा खिलाफी का जिक्र करते हुए कहां कि किसानों का अभी तक दो लाख रूपए तक का कर्ज माफ नहीं हुआ हैं जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार बनने के दस दिन के अंदर दो लाख कर्ज माफ नहीं होने पर मुख्यमंत्री को हटाने की बात कहीं थी। श्री मलैया ने 4 नवंबर को कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी को लेकर आयोजित जनाक्रोश रैली में शामिल होने ग्रामीणजनों से अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय पहंचने का भी आव्हान किया।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिहारी गौतम, भाजपा उपाध्यक्ष अखलेश हजारी, महामंत्री रमन खत्री, रूपेश सेन, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, राज कुमार सिंह, सिद्धार्थ मलैया, प्रभात सेठ, मनीष तिवारी, कपिल सोनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन, अवधेश प्रताप सिंह, प्रतिभा तिवारी, वर्षा रैकवार, रितु पाण्डेय, संतोष अठ्या, भरत यादव, संतोष रोहित, मोन्टी रैकवार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजनों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।
बांसा से रानी अवंतीबाई प्रतिमा स्थल तक पदयात्रा आज
 दमोह। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद पटैल महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर चल रहे कार्यक्रमों के तहत आज 31 अक्टूबर को बांसातारखेड़ा से अपनी पदयात्रा प्रारंभ करेंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल प्रातरू 10 बजे बांसातारखेड़ा से पदयात्रा प्रारंभ कर ग्राम सीहोरा पडरिया, कौरासा-बरमांसा, सागर नाका हिरदेपुर, तीनगुल्ली, स्टेशन चैक, राय चैराहा, घण्टाघर, कीर्ति स्तंभ होते हुये बीरांगना रानी अबंतीबाई प्रतिमा स्थल पहुंचकर अपनी पदयात्रा समाप्त करेंगे। आप अपरान्ह 3 बजे दमोह से जबलपुर के लिये रवाना होगें। 
सरदार पटेल जयंती पर लगभग 200 की पदयात्रा पूर्ण होगी
  केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के नेतृत्व में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती के अवसर पर ग्राम स्वराज संकल्प पदयात्रा का आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि ‘‘राष्ट्र्पिता महात्मा गांधी की 150 जयंती‘‘ के उपलक्ष्य में संसदीय क्षेत्रांर्गत प्रथम चरण दिनांक 16 अगस्त से 19 अगस्त तक देवरी विधानसभा के ग्राम अनंतपुरा से दमोह तक की चार दिवसीय पदयात्रा में लगभग 90 कि.मी. की दूरी । द्वितीय चरण में दिनांक 05.10.2019 जबेरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम कुसमी, मानगढ़, गुबरा, धनेटा तिराहा, होते हुए ग्राम सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल, दमोह जिले की हटा विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 22 अक्टूबर, 2019 ग्राम सागोनी, पटेरिया, मझगुवां, धनगुवां, कालाकोट, देवरीरतन, मोहास होते हुए ग्राम कुम्हारी तक लगभग 13.5 कि.मी.।

 दिनांक 23 अक्टूबर, 2019 बंडा विधानसभा क्षेत्रांर्गत ग्राम बरेठी, ककरट तिगड्डा, गेर तिगड्डा, गूगरा, चण्डीमाता जालमपुर, सेमरा रामचन्द्र, जगथर, बिजरी होते हुए बण्डा नगर तक लगभग 19 कि.मी. । दिनांक 24 अगस्त, 2019 को देवरी विधानसभा क्षेत्रांर्गत ग्राम झिरिया खेड़ा प्रांरभ कर सुना, डोभी, सिमरिया, महाराजपुर, पनारी चैसठ योगिनी माता मंदिर तक लगभग 13 कि.मी. । दिनांक 29 अक्टूबर, 2019 दमोह जिले की पथरिया विधानसभा के जनपद पंचायत बटियागढ़ क्षेत्रांर्गत ग्राम पंचायत बेलखेड़ी, ग्राम घूघस, कनौरा रामनगर होते हुए ग्राम मगरोन के कलेही माता मंदिर। दिनांक 30.10.2019 को दमोह विकासखंड अंतर्गत ग्राम राजा पटना, अर्थखेड़ा, टौरी, सलैया बजरंगढ़, कांकर, इमलिया, खर्राघाट कुल 12 कि.मी. तृतीय चरण में उक्त तीन चरणो में प्रथम चरण में 150 कि.मी. लगभग, द्वितीय चरण में 50 कि.मी. लगभग, तृतीय चरण में 50 कि.मी. लगभग पदयात्रा पूर्ण की चुकी है। अभिजीत जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments