Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस की वादाखिलाफी के विरोध में भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस.. मिशन ग्रीन तहत जय बुंदेलखंड ने किया सर्किट हाउस पर पौधारोपण.. पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया भी हुए शामिल..

कांग्रेस की वादाखिलाफी के विरोध में मशाल जुलूस- 
दमोह। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा युवा मोर्चा के प्रदेश व्यापी आव्हान के तहत कांग्रेस की वादा खिलाफी के विरोध में जिला भाजपा कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला गया जो अस्पताल चौक से घंटाघर पर पुहॅचा जहा पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। 
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री रमन खत्री ने कहाँ कि कांग्रेस की सरकार जुमले वाजी की सरकार है।ऐसी सरकार को युवा मोर्चा चैन से बैठने नही देगा। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कपिल सोनी ने कहा कि 09अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस मनाया जाता है। आज युवा मोर्चा भी अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को चेतावनी देती है कि यदि आम-जन मानस को सरकार के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है तो हमारी पार्टी और युवा मोर्चा जनता की आवाज बनेगा। भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा ने कहाँ कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार झूठ की सरकार है।झूठे वादे कर सत्ता तो हासिल कर ली पर झूठ ज्यादा समय नही टिकता इस सरकार का युवा मोर्चा झूठ उजागर निरंतर जन आंदोलन से करता रहेगा। युवा नेता आलोक मुखरैया ने कहाँ कि युवा मोर्चा पहले चेतावनी देता है फिर कार्यवाही करता है। युवाओं को दिये वादे निभाऔ वरना गद्दी छोडो। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री भरत यादव व आभार भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी मोन्टी रैकवार के द्वारा व्यक्त किया गया।

जिला महामंत्री रमन खत्री, भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा,भाजयुमो जिला महामंत्री भरत यादव, युवा नेता मोन्टी रैकवार,विवेक अग्रवाल, अभिषेक राय, अरूण सोनी,पकंज जड़िया, लालू जैन, मनीष असाटी, शशांक लोधी, सोनू चौरसिया, दीपक केसरवानी, सौरभ विश्वकर्मा, परसू सोनी, गीतेश अठया, दिनेश राठौर, हरि रजक, महेन्द्र अहिरवाल, महेद्र राठौर, अखिलेश ठाकुर, सत्संग सिंह लोधी, वीरेंद्र विश्वकर्मा, धर्मेंद्र रोहित राजेंद्र अहिरवार, कल्याण पटेल आकाश पटेल, अरविंद रजक, कृष्णा गुप्ता शिवम गुप्ता, श्री राम ठाकुर, मोहनीश जड़िया, सुबोध राही सहित बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
मिशन ग्रीन के तहत सर्किट हाउस पर किया वृक्षारोपण
दमोह। जय बुंदेलखंड द्वारा मिशन ग्रीन के तहत दमोह के सर्किट हाउस पहाड़ी पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान पूर्व वित्त मंत्री जयंत ने कहा कि पौधा रोपण पर्यावरण के प्रति अपनी अथाह आस्था को पूरा करने आज पौधा रोपण को एक उत्सव की तरह मनाया। जय बुंदेलखंड के संयोजक पंडित सतीश तिवारी ने कहाँ कि वृक्षारोपण कर ऐसा लग रहा है जैसे हम अपने आगे आने वाली पीढ़ी के लिये एक अच्छे पर्यावरण की तैयारी कर रहे है।  समिति के सदस्य जित्तू सोनी ने बताया कि वृक्षारोपण का मकसद लोगो को जागरूक करना है
 इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री जयंत मलैया,समिति संयोजक सतीश तिवारी,जित्तू सोनी,मनीष तिवारी, जीतू सोनी, रिंकू जुनेजा, ब्रजेन्द्र तिवारी,बलविंदर गाँधी, सतीश ताम्रकार, कपिल सोनी, मोन्टी रैकवार, विशाल शिवहरे, दिनेश राय, सनी गाँधी, सिकंदर खरारे, अबरार चिश्ती, कृष्णा पटेल, गौरव चौराहा, अनुराग पांडे, ब्रजेन्द्र अहिरवार, दुर्गा चक्रवर्ती की बड़ी संख्या में समिति के सदस्यों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments