Ticker

6/recent/ticker-posts

सतधरू बांध पर आधारित इंटकवेल निर्माण के नए कलेक्टर ने देखे हालात.. बरसात के बाद काम में तेजी लाने के निर्देश, दमोह-पटेरा एवं जबेरा-तेन्दूखेडा समूह जल प्रदाय योजना स्थल पर भी पहुंचे कलेक्टर तरूण राठी..

जल प्रदाय योजना समय पर कंपलीट कराने के निर्देश-
दमोह। कलेक्टर तरूण राठी ने सतधरू बांध पर आधारित दमोह-पटेरा एवं जबेरा-तेन्दूखेडा समूह जल प्रदाय योजना स्थल निरीक्षण किया। यहां पर जल निगम द्वारा इन्टकवेल का कार्य चल रहा है, फिल्टर प्लांट समीप ही पहाड़ी पर बनाये जाने की जानकारी दी गई। इन दोनों समूह जल प्रदाय योजनाओं से जिले के 647 ग्रामों में पेयजल प्रदाय किया जायेगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा साथ में मौजूद रहे।
कलेक्टर तरूण राठी ने महाप्रबंधक जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन ईकाई दमोह के महाप्रबंधक से कहा दमोह-पटेरा एवं जबेरा-तेन्दूखेडा समूह जल प्रदाय योजना अपने तय समय सीमा में पूर्ण सुनिश्चित की जायें। उन्होंने फिल्टर प्लांट स्थल का भी जायजा लिया। इस मौके पर महाप्रबंधक जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन ईकाई डी.के. जैन ने बताया कि इन दोनों योजनाओं से जबेरा एवं तेन्दूखेड़ा विकास खण्ड के सभी ग्राम और दमोह विकासखण्ड के 153 ग्राम एवं पटेरा विकासखण्ड के 103 ग्राम तथा हटा विकासखण्ड के 48 ग्राम लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि जबेरा एवं तेन्दूखेड़ा विकासखण्ड में पेयजल संकट का स्थानीय समाधान हो सकेगा। हटा विकासखण्ड के गैसाबाद पंचायत तक पेयजल मिलेगा।
महाप्रबंधक श्री जैन ने बताया योजना के अंतर्गत इंकटवेल जल शोधन संयंत्र विद्युत सब-स्टेशन जोनल एम.बी.आर. 8 नग, उच्च स्तरीय टंकियां 260 नग, पंपिंग मैन एवं ग्रेविटी मैन 1470 किलो मीटर, जल वितरण नलिकाएं 2190 किलो मीटर एवं 1.40 लाख ग्रामीण परिवारों को घर में नल कनेक्शन प्रदाय किये जायेंगे। उन्होंने बताया निजी कनेक्शन हेतु प्रत्येक एपीएल परिवार को 500 रूपये एवं बीपीएल परिवार को 100 रूपये पेयजल उप समिति को जमा करना होगा।  पानी का बिल न्यूनतम 60 रूपये प्रति परिवार देय होगा। 
इस दौरान महाप्रबंधक ने बताया कि जबेरा-तेन्दूखेड़ा समूह जल प्रदाय योजना का कार्य जनवरी 2021 तक एवं दमोह-पटेरा समूह जल प्रदाय योजना का कार्य जुलाई 2021 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री आर.सी. तिवारी, कार्यपालन यंत्री पीएचई एच.एल. अहिरवार और जे.डब्ल्यू.आई.एल. कम्पनी प्रोजेक्ट इंचार्ज आर के भारती, मे. एलएण्डटी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर महेन्द्रन एवं जल निगम के कंसल्टेन्ट मौजूद रहे
सतधरू बांध के समीप पेयजल प्रदाय स्थल में पौधरोपण
दमोह कलेक्टर तरूण राठी सतधरू डेम स्थल पर जल निगम द्वारा बनाये जा रहे पेयजल प्रदाय योजना का स्थल के समीप वृक्षारोपण किया। उन्होंने यहां नीम का पौधा रोपा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा और महाप्रबंधक जल निगम डी.कें. जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा निर्माण एजेंसियों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने सतधरू बांध निर्माण स्थल का लिया जायजा
दमोह कलेक्टर तरूण राठी आज सुबह सतधरू बांध निर्माण स्थल का जायजा लिया। कार्य का अवलोकन कर कहा वर्षा के बाद काम में तेजी लाई जायें और यह काम अपने समय सीमा में पूरा हो तय किया जायें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा मौजूद रहे। कार्यपालन यंत्री आर सी तिवारी ने बताया कि 25 मीटर उंचाई का डेम बनाया जायेगा, इससे 7500 हैक्टर क्षेत्र में सिंचाई होगी। उन्होंने यह भी बताया कि खेतों में सिंचाई पाईप लाईन द्वारा प्रेशर पद्धति से होगी। यह 315 करोड़ की परियोजना है।  PRO वायए कुरैशी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments