Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई में गूंजा अभाना तेंदूखेड़ा मार्ग के जरजर हालात का मुद्दा.. कलेक्टर ने 127 आवेदनों पर की सुनवाई.. जैन मिलन के पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर..

जैन मिलन के पौधारोपण में शामिल हुए कलेक्टर-
दमोह। वातावरण का तापमान बढ़ रहा है, इसका आभास हम सबकों है, एक कारण यह है कि हमारे जिले की पहाडियो पर वृक्षारोपण कम है, जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा का एक अच्छा प्रयास है, एक श्रृंखलावद्ध तरीके से वृक्षारोपण कर रहे है, मेरा आवाह्मन है जैन मिलन संस्था अपने टारगेट में कम से कम 2500 से 3000 पौधारोपण करें, अभी संस्था 52 पौधे लगा रहे है वह सराहनीय है, इस आशय के विचार आज कलेक्टर तरूण राठी ने ई.व्ही.एम. वेयर हाउस परिसर में जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
कलेक्टर ने कहा वृक्षारोपण को हमें और बढाने की आवश्यकता है, अभी हमारे पास लगभग 2 महीने का समय है आप प्लान करें किसी तरह का सहयोग चाहिए, शासन स्तर पर पूरा सहयोग किया जायेगा। वृक्षारोपण एक अच्छा कार्य है, इसमें जनसहयोग और कमयुनिटी की आवश्यकता होती है, बिना सहयोग के अच्छा नही हो पाता, शासन स्तर पर वृक्षारोपण कार्य हो रहे है बडे पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य लगातार किया जा रहा है। श्री राठी ने सभी समाजसेवी संस्थाओं का वृक्षारोपण जैसे महान एवं पुन्य कार्य के लिए आगे आने का आव्हान भी किया। 

भगवान महावीर की आराधना से प्रारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता औषधालय समीति के अध्यक्ष चौधरी रूपचंद जैन संगम ने की। विशिष्ट अतिथि कुण्डलपुर कमेटी के उपाध्यक्ष देवेन्द्र सेठ एवं एलसी. जैन रहे।  कार्यक्रम शुभारंभ पश्चात अतिथियों का स्वागत महेन्द्र जैन करूणा, आनंद जैन, आलोक पलंदी, संतोष जैन अविनाशी द्वारा किया गया। संचालन दिलेश चौधरी ने किया। स्वागत भाषण में जैन मिलन प्रमुख नगर शाखा दमोह के अध्यक्ष राकेश पलंदी पारसमणि ने कहा कि जैन मिलन पर्यावरण के प्रति कार्य करने में हमेशा तैयार है तथा आगामी 01 अगस्त को कुण्डलपुर में 500 पौधारोणण किया जायेगा जिसमें जिले की सभी जैन सामाजिक संस्थाये सहयोग करेगी।

इस अवसर पर जैन पंचायत औषधालय कमेटी, महिला जैन मिलन, गौशाला समिति, शाकाहार उपासना समिति, युवा गुयभक्ति शाखा के सम्मानीय सदस्यों सहित जैन मिलन के कार्यक्रम प्रभारी महेन्द्र जैन करूणा, प्रचार मंत्री महेन्द्र जैन सोमखेडा, राकेश पलंदी आशु, सुनील वेजीटेरियन, संजीव शाकाहारी, आनंद जैन एङ राकेश जैन, सवन सिल्वर, राजेश ओशो, संतोश जैन अविनाशी, शैलेन्द्र मयूर, संजय सराफ, सुधीर जैन, जिनेन्द्र उस्ताद, आलोक पलंदी, अरूण जैन, वंदना सराफ, नरेन्द्र शक्ति, सौरभ भारिल्ल की उपस्थिति रही।
जनसुनवाई में आई अभाना तेंदूखेड़ा की खराब सड़क-
दमोह। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर तरूण राठी के समक्ष बांसातार खेड़ा निवासी तेजसिंह ठाकुर ने अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुये कहा सर में बहुत दिनों से बीमार हूं, सागर हॉस्पिटल में मेरा इलाज चल रहा है, मेरी कमर में कैंसर बताया है और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इलाज हेतु जाने-आने के लिये आर्थिक सहायता मिल जाये तो मैं अपना इलाज करा आऊँ। कलेक्टर ने तेजसिंह की बातों को सुनकर तत्काल 5 हजार रूपये रेडक्रास से स्वीकृत किये और कहा जाओ अपना इलाज कराना। कलेक्टर श्री राठी जनसुनवाई के दौरान आमजनों की समस्यायें सुन रहे थे। आज की जनसुनवाई में 127 आवेदनों पर सुनवाई की गई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने भी सहभागिता निभाई।

जनसुनवाई में साकिन कादीपुर निवासी राधाबाई अहिरवार ने खसरा नम्बर 193 ह.नं. 31/40 खरीद बैनामा आवेदक की जमीन को बंधक बताकर कम्प्यूटर में दर्ज नहीं करने संबंधी शिकायत दर्ज कराई जिसके निराकरण हेतु तहसीलदार को निर्देश दिये गये, मामले को समय-सीमा बैठक में रखने निर्देशित किया गया। इसी प्रकार तहसील तेन्दूखेड़ा साकिन ग्राम सहजपुर निवासी हुकुम चक्रवती ने भूमि स्वामी भूमि का सीमांकन के संबंध में, तहसील हटा ग्राम पंचायत देवरागढ़ी पोस्ट मुराछ के ग्राम भटदेवा निवासी ग्रामीणों ने सड़क निर्माण संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा के ग्राम पंचायत बगदरी सरपंच मानक सिंह आदिवासी ने सचिव द्वारा हितग्राही मूलक कार्यो में रूचि नहीं लेने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। 

तहसील पटेरा साकिन खमरिया निवासी केदार यादव ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, तहसील बटियागढ़ के ग्राम फुटेरा निवासी कमला प्रसार खंगार ने भूमि पर विमला बाई पति घासीराम खंगार द्वारा जबरन कब्जा करने पर हटवाने के संबंध में तथा जिला बस ऑपरेटर्स यूनियन ने अभाना से तेन्दूखेड़ा तक सड़क अति क्षतिग्रस्त है, आवश्यक मरम्मत आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया है। कलेक्टर श्री राठी ने संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई में आये आवेदनों का त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिये है। 

Post a Comment

0 Comments