Ticker

6/recent/ticker-posts

खाद्य सुरक्षा सूचक में मप्र को दिल्ली में मिला बेस्ट स्टेट अवार्ड.. आनंद शर्मा सागर कमिश्नर बने, दमोह कलेक्टर रहे नीरजकुमार अब वित्त विभाग में उपसचिव..

नई दिल्ली में आयोजित अवार्ड समारोह में मप्र सम्मानित
देहली। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर एफडीए भवन नई दिल्ली में आयोजित अवार्ड समारोह में मध्यप्रदेश को बेस्ट स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा दिसंबर 2018 में साधारण सभा में दिनाँक 7 जून को प्रतिवर्ष विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षित खाद्य उपभोक्तओं को उपलब्ध कराना शासन,खाद्य निर्माता एवं उपभोक्ताओं की साझा जिम्मेदारी है। वर्ष 2019 का थीम - “खाद्य सुरक्षा, सबकी जिम्मेदारी“ है। 
इस कार्यक्रम में केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन, राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे एवं एफ0एस0 एस0ए0आई0 के सी0ई0ओ0 श्री पवन अग्रवाल, आईएएस की उपस्थिति रही है। मध्यप्रदेश शासन की ओर से खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद पथरोल ने यह बेस्ट स्टेट अवार्ड ग्रहण किया है। मध्यप्रदेश को मिले इस अवार्ड को प्राप्त करने में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मप्र की प्रमुख सचिव डॉ0पल्लवी जैन गोविल, आयुक्त, खाद्य सुरक्षा, मध्यप्रदेश श्री रवींद्र सिंह ,आईएएस, संयुक्त नियंत्रक श्री ब्रजेश सक्सेना एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद पथरोल का विशेष योगदान रहा है।
 एफएसएसएआई ने भारत के राज्यों में खाद्य सुरक्षा क्षेत्र में प्रदर्शन को मापने के लिये पांच मापदंडों के आधार पर स्टेट फ़ूड सेफ्टी इंडेक्स(राज्य खाद्य सुरक्षा सूचक) को विकसित किया है। वर्ष 2018-19 में स्टेट फ़ूड सेफ्टी इंडेक्स में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मध्यप्रदेश को बेस्ट स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। राज्य खाद्य सुरक्षा सूचक में जो पांच मापदंड निर्धारित हैं- मानव संसाधन एवं संस्थागत व्यवस्थायें, अनुपालन, खाद्य परीक्षण अधोसंरचना एवं सर्वेक्षण, प्रशिक्षण एवं निर्माण क्षमता तथा उपभोक्ता सशक्तिकरण हैं। इन पांचों मापदंडों पर बेहतर प्रदर्शन एवं क्रियान्वयन करने पर मप्र को यह सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
आनंद शर्मा सागर कमिश्नर, नीरजकुमार वित्त उपसचिव-

भोपाल। राज्य शासन ने आज भारतीय प्रशासिनक सेवा के तीन अधिकारियों को नए दायित्व सौंपते हुए नए पदस्थापना आदेश जारी कर दिए है। नगरीय प्रशासन एंव विकास तथा पेदपन सचिव मप्र शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग श्री गुलशन बावरा को मप्र शासन वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। अनुसूचित जाति कल्याण आयुक्त के साथ चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार देख रहे आयुक्त आनंद शर्मा को सागर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। इधर दमोह कलेक्टर रहे नीरज कुमार सिंह को वित्त विभाग में उपसचिव नियुक्त किया गया है। 

Post a Comment

1 Comments