Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जंगली जानवर का शिकार करने गुफा में घुसे दो युवक मौत का शिकार हो गए.. दमोह छतरपुर जिले की सीमा से लगे लुहरपुरा गांव की घटना..

शिकार करने गुफा में घुसे 2 युवको की दम घुटने से मौत-

दमोह छतरपुर जिले की सीमा से लगे लुहरपुरा गांव के जंगल मे जानवर के शिकार करने की टोंह में एक गुफा नुमा खोह में घुस गए दो युवकों की दम घुटने से मौत का शिकार हो जाने का दुखद घटना क्रम सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम लुहरपुरा में जंगल में लकड़ी बीनने गये दो युवक शिकार के उद्देश्य से एक गुफा में घुस गये। जहां दम घुटने से उनकी मौत हो गयी। बाद में जानकारी लगने पर मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से भारी मसक्कत करके दोनों के शव बाहर निकलवाये।
मृतको की पहचान बलराम आदिवासी उम्र 22 वर्ष और रजनीश आदिवासी 24 वर्ष निवासी लुहरपुरा के रूप में हुई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिये स्वास्थ्य केंद्र बिजावर भेजकर पुलिस ने जांच करवाई शुरू कर दी है। गांव में पटना से गमगीन माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि सेई जानवर के शिकार की तलाश करने यह दोनो आदिवासी युवक सकरी गुफा में काफी अंदर तक घुस कर फस गए थे।

Post a Comment

0 Comments