Ticker

6/recent/ticker-posts

सुबह से देर रात तक हनुमान जन्मोत्सव की धूम.. विशाल शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, आचार संहिता के चलते कैमरे से बचते नजर आए सांसद, विधायक..

भक्ति भाव से मनाया गया हनुमान जयंती पर्व-
दमोह। देश दुनिया के साथ दमोह मै भी संकट मोचक पवन पुत्र हनुमान जी के प्रकट उत्सव का पर्व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस दौरान सुबह से देर रात तक मंदिरों में पवन पुत्र के जन्म उत्सव की धूम देखने को मिली। प्रातः बेला में हनुमान मंदिरों में भजन पूजन, सिंदूर चोला अर्पण से लेकर हवन, सुंदरकांड हनुमान चालीसा के साथ भंडारे के आयोजन चलते रहे। 
रात्रि में शहर के फुटेरा वार्ड स्थित गौरी शंकर तिराहे से परंपरा अनुसार पवन पुत्र की विशाल शोभायात्रा जुलूस निकाला गया जो महाकाली चौक बड़ा पुल मीनाक्षी मंदिर नया बाजार होते हुए शहर के हृदय स्थल घंटा घर पहुंचा। जहां पर शोभायात्रा जुलूस का जोरदार स्वागत बंदन अभिनंदन किया गया। इस दौरान डीजे पर भक्ति गीतों की धुन पर थिरकते युवाओं का उत्साह देखने लायक था। वहीं शोभायात्रा जुलूस में आकर्षक भव्य रथ पर सजी श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी की जीवन की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।
 खास तौर पर हनुमान जी की वेशभूषा में जीवंत प्रस्तुति दे रहे रंगकर्मी पत्रकार डॉ एल एन वैष्णव तो साक्षात बजरंग बली के किरदार को जीवंत करते हुए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। शोभा यात्रा जुलूस का रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर के तथा भक्तों को मिष्ठान शीतल जल, वितरित करके स्वागत किया गया।
 चुनाव आचार संहिता के चलते जन प्रतिनिधि गण जुलूस में खुलकर सम्मिलित नहीं हो पाए। इसके बावजूद विधायक राहुल सिंह घंटा घर पर तथा सांसद प्रहलाद पटेल बकोली चौराहे पर हनुमान जयंती जुलूस का स्वागत करते भक्तों को बधाइयां देते दिखे।
 मनहारी पार्किंग स्थल पर वैश्य समाज संगठन जिला सम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। सिनेमा रोड पर शेलार स्मृति न्यास के द्वारा भी परंपरा गत ढंग से जोरदार स्वागत करते हुए शीतल पेय का वितरण किया गया। शोभायात्रा टॉकीज, पुराना थाना होते हुए वापस गौरी शंकर चौराहा पहुंचकर संपन्न हुई। आयोजन मैं हिंदू गर्जना मंच की संयोजक युवा समाजसेवी कपिल सोनी एवं साथियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं चरण सेवक रूपेश रजक की कमी  सभी युवाओं को खलती नजर आई।
इसके पूर्व दोपहर में बजरंग दल द्वारा सुभाष कॉलोनी हनुमान मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा जुलूस निकाला गया। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ संपन्न हुआ। इस दौरान विशाल ध्वजा आकर्षण का केंद्र रही। जिसे कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में चढ़ाया गया। जुलूस में विहिप से राजेश ताम्रकार, दयालु ठाकुर, बजरंग दल के संयोजक पवन रजक, रजित जैन एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। अभिजीत जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments