Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह लोकसभा क्षेत्र से कुल 18 उम्मीदवारो के नामांकन.. अंतिम दिन 14 नाम निर्देशन पत्र जमा, प्रहलाद नाम के 3 तीन निर्दलीय भी, नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को..

दमोह क्षेत्र से अंतिम दिन 14 नाम निर्देशन पत्र जमा-
दमोह। दमोह लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच में होड़ लगी रही। गुरुवार को कुल 15 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए। जिनमें 11 नामांकन पत्र नए प्रत्याशियों के है। जिनको मिलाकर कुल नाम निर्देशन पत्र जमा करने वालों की संख्या 18 हो गई है।
 दमोह क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 18 अप्रैल गुरुवार को कुछ अधिक ही उत्साह दिखाया गया। आज कुल 15 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिनमे सपाक्स से रिचा चौबे, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से मनु, भारत प्रभात पार्टी से विकास केवल राय नागवंशी, हिंदुस्तान निर्माण दल से मानवेंद्र सिंह मैं नाम निर्देशन पत्र जमा किये। 7 लोगो ने निर्दलीय रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए। जिनके नाम अनंत बसोर, नारायण सिंह, भगवान दास, देवीदास, प्रहलाद, प्रहलाद पटेल,  प्रहलाद सिंह है।  

इन 11 प्रत्याशियों के अलावा प्रताप सिंह कांग्रेस, जितेंद्र कुमार बसपा, शारदा प्रसाद पिछड़ा वर्ग समाजवादी पार्टी तथा कमलेश निर्दलीय के द्वारा नाम निर्देशन पत्रों का एक एक सेट आज और जमा किया गया। इस तरह आज नाम निर्देशन पत्र जमा करने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई। आज जमा 11 नामांकन पत्रों तथा पूर्व में जमा हुए 7 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को मिलाकर दमोह क्षेत्र से चुनाव मैदान में नामजदगी के पर्चे दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 18 हो गई है। 
20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। तथा 22 अप्रैल तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे इसके बाद चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा। नामांकन के अंतिम दिन जमा हुए 6 निर्दलीयों के  नामांकन की खास बात 3 नाम भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल के नाम से मिलते जुलते है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रहलाद नाम केे फायदा उठााने के लिए प्रहलाद नाम के यह नामांकन भरवाए गए हैं। देखना होगा मिलते जुलते नाम वाली यह चाल  कितनी सफल होती है।अटल राजेंद्र जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments