Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ पुतला दहन का दौर चला.. लघु व्यापारी, युवा व्यापारी, गल्ला व्यापारी, सब्जी व्यापारी, पेंशनर्स संघ, लायनेश क्लब, विहिप, बजरंग दल, BNNS सहित अन्य संग़ठनो ने की श्रद्धांजलि अर्पित

 शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ पुतला दहन का दौर चला-
दमोह। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा पुतला दहन का दौर विभिन्न संगठनों के द्वारा दिनभर चलता रहा इस दौरान लघु व्यापारी संघ युवा व्यापारी संघ गल्ला व्यापारी संघ सब्जी व्यापारी संघ पेंशनर यूनियन लायनेस क्लब सहित अनेक संगठनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
 लघु व्यापारी संघ ने टॉकीज चौराहे पर पुतला फूंका-

 नगर के शिवाजी पार्क स्थित टॉकीज चौराहे पर शनिवार शाम मप्र लघु व्यापारी संघ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया और प्रधानमंत्री के नाम एक जुटता से आवाज बुलंद कर बताया गया कि आप कठोर से कठोर कदम उठाएं देशवासी आपके साथ हैं और देश के हर नागरिक का खून खौल रहा है और यही सही समय है अगर जम्मू कश्मीर से धारा 370 भी हटा ले तो देशवासी आपके साथ हर संघर्ष के लिए तत्पर खड़े रहेंगे
 श्रद्धांजलि समारोह में मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के साथ नगर वासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिला अध्यक्ष तनुज पाराशर महामंत्री शैलेंद्र जैन उपाध्यक्ष, पंकज सोनी, गोलू ठाकुर, उमेश महाराज, आयुष सिंह, मोनू ठाकुर, उमर खय्याम, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, राहुल वासु जैन एडवोकेट, साजिद रिजवी राजू गुप्ता की मौजूदगी रही।
कचौरा बाजार में पूर्व मंत्री मलैया ने दी श्रद्धांजलि-
कृषि उपज मंडी में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया की मौजूदगी में कचौरा सब्जी मार्केट के व्यापारी दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा कैंडल जलाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिहारीलाल गौतम एवं राजेंद्र सिंघई सहित स्थानीय व्यापारियों की उपस्थिति रही।
कृषि मंडी में व्यापारी, कर्मचारी, हम्मालों ने  श्रद्धांजलि- 
दमोह कृषि उपज मंडी परिसर में नीलामी शुरू होने से पहले मंडी परिसर में उपस्थित सभी व्यापारी गण किसान गण मंडी कर्मचारी हम माल संघ परिसर में उपस्थित प्रत्येक वर्ग के लोगों ने पुलवामा में मारे गए सैनिकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही अपने अपने विचार व्यक्त किए।
 इस श्रद्धांजलि सभा में व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बजाज अभय बनगांव, नरेश जैन, सोनू जैन, आलोक गुप्ता, मंडी कर्मचारी संघ की तरफ से चरणदास गुरु आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही इस कायरता और बर्बरता पूर्ण षडयंत्र के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया अंत में 2 मिनट का मौन रखकर सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
घंटाघर पर युवा व्यापारी संघ ने दी श्रद्धांजलि- 
 घंटाघर पर युवा व्यापारी संघ द्वारा वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर सभी व्यापारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अपनी 1 दिन की बचत उन वीर सैनिकों के परिवारों को देंगे जिसमें हमारे वरिष्ठ व्यापारी गिरीश नायक, किशोर अग्रवाल, राकेश जैन बर्तन वाले, राजू छत्तानी, लता केशरवानी, लखन केशरवानी, अमित वर्मा, प्रेम आहूजा, संजय सेठ, सेवंथ गुजराती, आशीष जैन, बंटू घाघरा, हरी केसरवानी, राकेश लालवानी, मिंटू माखीजा, सुनील अरोरा, जय राम आहूजा, बाला खत्री, गोपी अम्लानी, रघु गुप्ता, राजू चौरसिया, निलेश ताम्रकार, नदीम सौदागर, राजेंद्र जैन मोतीवाला, प्रदीप जैन, स्वतंत्र गौतम, रजत लछवानी, सोनू खत्री,  घनश्याम केवलानी, पंकज गंगवानी, मोहित जसूजा, अजय आहूजा, आशीष जैन, अतुल जैन  दिनेश राठौर, श्याम खत्री, मनोहर खत्री, राजू चौरसिया, दिलीप छत्तानी, राजू विजय छत्तानी, प्रकाश वासवानी, सतीश छत्तानी, बाबू आहूजा, अनु जैन सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

लायनेस क्लब मैत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की-

 जम्मू कश्मीर के पुलवामा के हुए इस आतंकी हमले में भारत माता के सच्चे सपूत जो शहीद हुए हैं लायनेस क्लब मैत्री द्वारा उनको अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं क्लब के सदस्यों ने कैंडल जलाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए व 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की ईश्वर सच्चे सपूत को अपने चरणों में स्थान दें। उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दें।
विहिप, बजरंग दल ने बांसा तारखेड़ा में पुतला जलाया- 
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के द्वारा ग्राम बांसा तारखेड़ा में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जो कायरतापूर्ण तारीफ़े से हमारे देश के वीर जवानों की बस पर आत्मघाती हमला हुआ उसके विरुद्ध में पाकिस्तान का पुतला जलाया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गए एवं भारत माता के वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता दमोह ग्रामीण प्रखंड संयोजक शम्भू विश्वकर्मा, नगर सयोंजक अभय रजक, सुजीत पटेल, दीपक रजक, मोहित ठाकुर, कृष्णा अठ्या, अनिकेत सिंह ठाकुर, अनुराग नामदेव, चंदू बर्दिया संकेत ठाकुर बाली ठाकुर, कुलदीप विश्वकर्मा, छोटु नामदेव, दीपक नामदेव, गौरव नामदेव, महेश विश्वकर्मा, राजा, वीरू, गुड्डा सेठ, श्रेयन्स जैन, नीरज जैन, राणा, भरत अठ्या, सुनील पेंटर एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
 बीएनएनएस संगठन ने किया पाकिस्तान का पुतला दहन- 
बुन्देलखण्ड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति दमोह एवं गौरक्षा समिति दमोह के संयुक्त तत्वाधान में अंबेडकर चौक से पैदल मार्च निकालकर दमोह हृदय स्थल घंटाघर पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया और आतंकवादियों और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए  समिति के जिला संयोजक अनुराग, शीतल रजक, राजकुमार रैकवार, कुँवर सुनील शाह ठाकुर और  रत्नेश सुमन जिलाध्यक्ष विक्रम बौद्ध,  निर्मल राठौर आदि लोगों ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


कर दो मिनट का मौन धारण किया और सभी संगठन के माध्यम से यह संदेश भेजा भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कर 5 दिवस के अंदर की जाए और आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर जल्द से जल्द शहीदों के एक कतरे का बदला लिया जाए। 
पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित-
 पेंशनर्स एसोसिएशन मप्र भोपाल की जिला शाखा आयोजित शोक सभा में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकी घटना में हुए 40 सैनिकों के शहीद होने पर दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ईश्वर सें प्रार्थना की गई कि शोक संवृप्त शहीदों के परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इससे पूर्व सभी पेंशनरों ने कहा कि पूरा देश इस घटना की कड़ी निंदा करते हुये शहीदों सैनिकों के परिवारों के दुख में सहभागी हैं। साथ ही सभी पेंशनरों ने कहा कि सरकार यदि हम सभी को मौके दे तो हम सभी पेंशनर्स सहयोग के लिए तैयार है। इस मौके पर श्री जगदीश चौबे कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, श्री के.एस. खरे प्रांतीय सचिव, नरेन्द्र कुमार सेन जिला महामंत्री, मीनाक्षी तांबे जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ, स्वामी अशोक तिवारी कार्यकारी जिलाध्यक्ष, बीडी बावरा अध्यक्ष तहसील दमोह, गंगा प्रसाद दुबे प्रचार सचिव, सत्यम् पांडे संगठन सचिव, बेनी सिंह गुप्ता, परषोत्तम लाल सेन प्रचार सचिव, मनोहर नगाइच, आरके कुर्मी मोहसिन खान उपाध्यक्ष, शंकरलाल राय सहित बड़ी संख्या में पेंशनरों की उपस्थिति रही। 

Post a Comment

0 Comments