Ticker

6/recent/ticker-posts

आतंकवाद के खिलाफ भाजपा ने सड़क पर उतर कर दिया धरना.. पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक सहित वरिष्ठ पदाधिकारी भी हुए शामिल, जिला पंचायत अध्यक्ष ने बनाई दूरी..

आतंकवाद के खिलाफ भाजपा नेताओ ने धरना दिया-
दमोह। आतंकवाद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के  देशव्यापी आवाहन पर दमोह जिला मुख्यालय पर भी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर युवा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता दर्ज कराते हुए पाक समर्थित आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए जाने वाले कड़े कदमों से सहमति जताई। 
 प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया ने कश्मीर के पुलवामा में पिछले दिनों हुए CRPF जवानों की बस पर आतंकी हमले की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस तरह के आतंकी हमला रोकने ना काम करने के लिए कठोर कदम उठाने जा रही है। जिसकी शुरुआत भी कर दी गई है।
धरना अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुधा मलैया, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी, पूर्व विधायक लखन पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष बिहारी लाल गौतम, वरिष्ठ नेता उमा नेमा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी सहित विभिन्न मंडलों से आए पदाधिकारियों और विभिन्न प्रकोष्ठओं के अध्यक्ष पद अधिकारियों की मौजूदगी रही। लेकिन जिला पंचायत के चर्चित अध्यक्ष शिवचरण पटेल अनुपस्थित रहे
 धरने को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव में इसकी पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला और स्पष्ट किया कि किन हालात में देश के सामने आज है आतंकी गतिविधियां सर उठा रही है। जिला महामंत्री रमन खत्री, उपाध्यक्ष अखिलेश हजारी और आलोक गोस्वामी, वरिष्ठ नेता प्रहलाद भुटयानी, अनिल मिश्रा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोपाल पटेल, महिला नेत्री श्रीमती कविता राय, संजय सेन, मनीष सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने आतंकवाद को लेकर चर्चा करते हुए केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर भरोसा जताया। 
धरने में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रतिभा तिवारी  और उनकी टीम की भी खास मौजूदगी रही। भाजपा नगर अध्यक्ष ब्रज गर्ग, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से अनवर उस्ताद, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष बीडी बाबरा, रामसिंह हिंडोरिया, देवेंद्र जैन, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अनुपम सोनी, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजू नामदेव आदि ने भी संबोधित किया। संचालन संतू लाल रोहित ने किया।
दो घन्टे से अधिक तक चले धरना प्रदर्शन में भाजपा के अनेक नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। लेकिन जिला पंचायत के चर्चित अध्यक्ष और पिछले दिनों अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पूर्व मंत्री जयंत मलैया और पूर्व विधायक लखन पटेल पर आरोप लगाकर बसपा विधायक राम बाई की मदद से अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अपनी कुर्सी बचाने वाले शिवचरण पटेल की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही। अटल राजेंद्र जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments