55 लाख की ठगी के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा-
रायपुर/उज्जैन । 55 लाख की ठगी के मामले में सरस्वती नगर पुलिस ने आरोग्य इंडिया मल्टीस्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के डायरेक्टर को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए एडीनशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि आरोपी का नाम विकास विजयवर्गीय है। जो आरोग्य इंडिया मल्टीस्टेट चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर है।आरोपी ने अपने साथियों के कई लोगों से 55 लाख रुपए का निवेश करवा कर ठगी किया था। 2016 में निवेशक हरिकेश साहू ने सरस्वती नगर थाना में शिकायत की थी। इसमें जांच के दौरान पुलिस के लंबे हाथ आखिरकार 3 साल में आरोपी तक पहुच ही गए। वही इस मामले के दो आरोपी मनवीर सिंह चौहान और अभिषेक सिंह चौहान की तलाश जारी है। बताया जाता है कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के अलावा तीन अन्य राज्यों में भी इसी तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर पूछताछ करेगी। पूछताछ के बाद मामले में और भी खुलासा हो सकता है।
0 Comments