Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में कलेक्टर नीरज कुमार ने ध्वजारोहण कर सलामी ली, विधायक, कलेक्टर, एसपी ने छात्रों के साथ समरसता भोज किया..

स्टेडियम में हुआ गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह-
दमोह। गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े हर्षोउल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। देश की आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, जिले भर में शान से लहराया। 
मुख्य समारोह स्थानीय स्टेडियम मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा पुलिस अधीक्षक आर.एस. बेलवंशी सहित परेड कमाण्डर निरीक्षक हेमंत कुमार बरहैया के साथ सलामी परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री सिंह ने शांति के प्रतीक कपोत एवं हर्षोउल्लास के प्रतीक सतरंगी गुब्बारे गगन में मुक्त किये।
मुख्य अतिथि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संदेश में प्रदेश में हालिया विधानसभा निर्वाचन में नागरिकों ने हमारी सरकार पर विश्वास जताया है। इस जनादेश के लिए हम प्रदेशवासियों के आभारी है, हमारी सरकार को काम करते हुए केवल 40 दिन हुए है। हमनें प्रदेश की जनता को एक वचन पत्र दिया है, जिसे हमनें 5 सालों में पूरा करने का वादा किया है। परंतु हमनें इसका तत्काल क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया है। 
इस अवसर पर सशस्त्र और निःशस्त्र बल की टुकड़ियों ने कदमताल करते हुये मार्च पास्ट किया। सशस्त्र बलों ने तीन बार हर्ष फायर कर राष्ट्रपति जी की जय का गगन भेदी जयघोष किया। राष्ट्रधुन बजाई, नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र, छात्राओं द्वारा राष्ट्रीयता, देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। 
उपस्थित अतिथियों, नागरिकों ने कार्यक्रमों को जमकर सराहा। इस अवसर उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों ने शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विकास कार्यो को प्रदर्शित करती झाकियों का प्रदर्शन किया, जिन्हें आमजन ने सराहा।
समारोह में सांसद प्रहलाद पटैल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय टण्डन, विधायक राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, पुलिस अधीक्षक आर.एस. बेलवंशी, एडीशनल कलेक्टर आनंद कोपरिहा, सीईओ जिला पंचायत आर एस रणदा, एडीशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा,
सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, एडवोकेट वीरेन्द्र दबे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा, लालचंद्र राय, कल्लन जैन, भैयालाल चौधरी, निर्गुण खरे, एसडीएम रवीन्द्र चौकसे, डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू, तहसीलदार बबीता राठौर जन प्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, अधिकारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें और दर्शकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा. आलोक सोनवलकर, विपिन चौबे, विमल लहरी, तहसीलदार बबीता राठोर, सुनील वेजेटेरियन द्वारा किया गया।
महर्षि विद्या मंदिर और गुरूनानक विद्यालय प्रथम-मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महर्षि विद्या मंदिर और गुरूनानक विद्यालय दमोह प्रथम स्थान पर नवोदय विद्यालय हटा और शासकीय एम.एल.बी. कन्या शाला दमोह द्वितीय स्थान पर और तृतीय स्थान पर जेपीबी स्कूल दमोह और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह रहे।
जिला शिक्षा केन्द्र की झांकी को मिला प्रथम स्थान-मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकिया निकाली गई, इसमें प्रथम स्थान जिला शिक्षा केन्द्र, द्वितीय स्थान जिला पंचायत दमोह और तृतीय स्थान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को मिला।
उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित-
मुख्य समारोह में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक आर.एस. बेलवंशी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसमें सीईओ जिला पंचायत डी एस रणदा, एसडीएम रवीन्द्र चौकसे, तहसीलदार डॉ.बबीता राठौर, जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. दिवाकर पटेल, राकेश अहिरवार,
 प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख वर्षा दुबे, कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी खुशियाल शिववंशी, परियोजना अधिकारी विनोद सिंह, टी.आई. आर.के. गौतम, रक्षित निरीक्षक हेमंत कुमार बहरैया, उप निरीक्षक आर बी शर्मा, ए एस आई गणेश दुबे, आरक्षक राकेश अठया, आरक्षक अभिषेक चौबे और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
विधायक, कलेक्टर, एसपी का छात्रों के साथ भोज-गणतंत्र दिवस पर इस बार मारूताल में समरसता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक राहुल सिंह, कलेक्टर नीरज कुंमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आर.एस. बेलवंशी ने स्कूली छात्रों के साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया। 
इस अवसर पर एडीशनल कलेक्टर आनंद कोपरिहा, सीईओ जिला पंचायत आर एस रणदा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, एसडीएम रवीन्द्र चौकसे, डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू, तहसीलदार बबीता राठौर स्थानीय जन प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें और ग्रामीण जन उपस्थित थे।
पीआरओ श्री वायके कुरैशी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments