Ticker

6/recent/ticker-posts

चील घाट पहुचा तमिलनाडु की 50 छात्राओं का दल.. एकता परिषद संस्थापक पी राज गोपाल ने वन अधिकार संघर्ष से अवगत कराया..

एकता परिषद संस्थापक राजगोपाल में बैठक ली-
दमोह। एकता परिषद के द्वारा लंबे संघर्ष के बाद ग्राम चीलघाट में वन अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त पट्टो की खेत पर खेती की फसल बोई गई हैं। चीलघाट के काम को मजदूरो से समझने व देखने के लिए तमिलनाडू का एक दल कॉलेज की 50 छात्राओं को लेकर उन्हें इससे अवगत कराया जा रहा हैं।
इसी परिपेछ में एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 50 मुखिया साथी महिला पुरूष शामिल हुए। बैठक में राजगोपाल के द्वारा सभी उपस्थित लोगो को गांव की जानकारी व खेती तक की कहानी को बताया व संतोष सिंह ने विस्तार से सभी को अवगत कराया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमन सिंह, राकेश तंवर हरियाणा, सतीश मेहता मुम्बई, संतोष सिंह, अनीस भाई कटनी संयोजक एकता परिषद, घनश्याम प्रसाद समन्वयक, सुजात खान प्रदेश संयोजक एकता परिषद, बखत सिंह कुम्हारी थाना प्रभारी, सरोज, विमला बहन के साथ बडी संख्या में ग्रामीणो की उपस्थिति रही। बैठक का संचालन घनश्याम रैकवार ने किया।

Post a Comment

0 Comments